Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजनैनीताल के सेंट थरेसा चर्च में पक रहा था प्रतिबंधित मांस, हिंदू संगठनों ने...

नैनीताल के सेंट थरेसा चर्च में पक रहा था प्रतिबंधित मांस, हिंदू संगठनों ने किया जमकर विरोध: धर्मांतरण का रैकेट चलाने का भी लगाया आरोप

सैम्पल ले रहे अधिकारियों ने मीडिया में बयान देने से मना करते हुए सैम्पलों की जाँच रिपोर्ट आने तक प्रतीक्षा करने को कहा है। चर्च के मैनेजमेंट ने भी खुद पर हिन्दू संगठनों द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एहतियातन चर्च के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हल्द्वानी के हिन्दू संगठन पदाधिकारी जोगिंदर उर्फ़ जोगी ने कहा कि प्रतिबंधित मांस पकने की सूचना उन्हें मिली थी।

उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक चर्च के अंदर प्रतिबंधित मांस बनाने का आरोप लगाकर हिन्दू संगठनों ने रविवार (28 अप्रैल 2024) को हंगामा किया है। चर्च का नाम सेंट थेरेजा है। इसमें एक स्कूल भी चलता है। मामले की सूचना पर पुलिस और पशुपालन विभाग मौके पर पहुँचे। चर्च में मिले मांस के सैम्पल लेकर जाँच के लिए प्रयोगशाला भेज दिया है। हिन्दू संगठनों ने यहाँ धर्मान्तरण का भी दावा किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना थाना क्षेत्र काठगोदाम की है। यहाँ के नैनीताल रोड पर सेंट थरेजा चर्च है। इस चर्च में एक स्कूल भी चलता है, जिसमें आसपास के कई छात्र पढ़ते हैं। रविवार की दोपहर अचानक ही यहाँ हिन्दू संगठनों का जमावड़ा होना शुरू हो गया। वो चर्च के अंदर प्रतिबंधित मांस पकाने का आरोप लगाने लगे। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो वो फ़ौरन ही मौके पर पहुँची।

पुलिस ने हिन्दू संगठनों को समझा कर शांत किया। इस मामले में तत्काल पशुपालन विभाग के अधिकारी और फ़ूड इंस्पेक्टर बुलवाए गए। पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने चर्च के अंदर जाकर मिले पदार्थ के सैम्पल लिए। इन सैम्पलों को पुलिस की मौजूदगी में सील करके प्रयोगशाला भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इनकी जाँच ऋषिकेश के लैब में होगी, जिसके रिपोर्ट कुछ दिनों बाद आएगी।

सैम्पल ले रहे अधिकारियों ने मीडिया में बयान देने से मना करते हुए सैम्पलों की जाँच रिपोर्ट आने तक प्रतीक्षा करने को कहा है। चर्च के मैनेजमेंट ने भी खुद पर हिन्दू संगठनों द्वारा लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। एहतियातन चर्च के पास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हल्द्वानी के हिन्दू संगठन पदाधिकारी जोगिंदर उर्फ़ जोगी ने कहा कि प्रतिबंधित मांस पकने की सूचना उन्हें मिली थी।

जोगिंदर ने एलान किया कि अगर सैम्पल में मांस गोवंश का निकलेगा तो हिन्दू संगठन चर्च को खुलने नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि घटना के दिन चर्च में कई लोगों की मौजूदगी थी, जो हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं को देखकर निकल गए। जोगिंदर का आरोप है कि चर्च से धर्मान्तरण की भी गतिविधियाँ संचालित होती हैं। उन्होंने प्रशासन से भी कड़ी कार्रवाई की उम्मीद जताई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP के पीलीभीत में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर, 2 AK-47 के साथ ग्रोक पिस्टल-कारतूस बरामद: पंजाब और यूपी पुलिस ने ऑपरेशन...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।
- विज्ञापन -