अहमदाबाद में करनज पुलिस ने मंगलवार (जून 25, 2019) को एक 32 वर्षीय व्यक्ति को ISIS के नाम से फर्जी कॉल करने पर गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक करनज निवासी मोहम्मद उवैस सईद ने अपने घर के नंबर से पुलिस को फोन करके जानकारी दी थी कि युसूफ पठान नाम का व्यक्ति रथ यात्रा के रास्ते का मुआएना करता देखा गया है और हो सकता है वह तीन दिन के भीतर हमला करे। सईद का कहना था कि युसूफ लाल दरवाजे के पास खड़ा था और हाल ही में उसने पाकिस्तान का भी दौरा किया है।
हालाँकि, मामले में जाँच के बाद पुलिस ने पाया कि आईएसआईएस की लगातार खबरों को पढ़ने से सईद का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है, इसलिए उसने पुलिस को इस तरह की कॉल की। पुलिस ने सईद के पास से आईएसआईएस से जुड़ी 250 खबरों की कतरनों को भी बरामद किया है।
Ahmedabad police nabs Uvais Syed for making ISIS hoax call, says he became paranoid about terror attack after reading too much ISIS news https://t.co/BLjoj5x5Fh
— OpIndia.com (@OpIndia_com) June 27, 2019
खबरों के मुताबिक सईद के इस कॉल के बाद पुलिस ने उसका पता लगाया और उसके द्वारा दी गई जानकारी की प्रमाणिकता की जाँच की, लेकिन पूछताछ में सईद पुलिस के किसी भी प्रश्न का जवाब देने में असमर्थ दिखा। साथ ही पुलिस के कहने पर वह पठान की पहचान कर पाने में भी असफल रहा।
Cops book man with ISIS paranoia for hoax call – Times of India https://t.co/I2Jd0LBC9t #Ahmedabad #News
— #Ahmedabad ツ (@hashahmedabad) June 26, 2019
पुलिस के मुताबिक, जब उन्होंने सईद को पकड़ा तो उसने बताया कि उसने किसी से सुना था कि युसूफ की इलाके में किसी से लड़ाई हुई है। इसके बाद ही उसे लगा कि पठान जरूर आईएसआईएस से जुड़ा हुआ है। सईद का बयान लेने के बाद पुलिस ने उसके पिता और भाई को पूछताछ के लिए बुलाया, जिन्होंने बताया कि सईद सनकी है और वह कुछ भी कल्पना कर सकता है।
अपनी जाँच के बाद करनज पुलिस थाने के इंस्पेक्टर फैज़ नायाब ने कहा, “सईद ISIS की बहुत खबरों को पढ़ता था, जिसके कारण उसे हर जगह आतंकी हमला होने का शक होने लगा।”