Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजगृह मंत्रालय ने एबीपी न्यूज़ को लगाई लताड़: दिल्ली पुलिस पर लगाया था अफवाह...

गृह मंत्रालय ने एबीपी न्यूज़ को लगाई लताड़: दिल्ली पुलिस पर लगाया था अफवाह फ़ैलाने का आरोप

कई वीडियो सामने आए जिनमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और बाहर न निकलने को कहते नजर आए क्योंकि इलाके में देखते ही गोली मारने के आदेश इशू हो चुके थे।

आज गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्विटर के जरिए एबीपी न्यूज़ पर अफवाहें फैला दिल्ली पुलिस की छवि खराब करने का आरोप लगाया। गृह मंत्रालय ने कहा, एबीपी न्यूज़ का यह दावा बिलकुल गलत है जिसमें उन्होंने दिल्ली हिंसा पर गृह मंत्रालय की किसी संवेदनशील रिपोर्ट तक खुद की पहुँच की बात कही थी। गृह मंत्रालय ने कहा ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं है जैसा कि चैनल ने दिखाया है, और उन्हें सलाह दी जाती है कि वो निराधार दावे कर दिल्ली पुलिस जैसी प्रोफेशनल फ़ोर्स की इमेज खराब न करें।

गृह मंत्रालय ने यह प्रतिक्रिया एबीपी न्यूज़ की उन दो रिपोर्ट्स के पब्लिश होने पर दी जिसमें कहा गया था कि गृह मंत्रालय दिल्ली हिंसा से निपटने के दिल्ली पुलिस के तरीके से असंतुष्ट है और वह इसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही कर सकता है। एबीपी ने इन दो रिपोर्ट्स में से एक को 3 मार्च और दूसरी को आज जारी किया था।

एबीपी न्यूज़ ने शुक्रवार 6 मार्च को एक आर्टिकल में दावा किया कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से जो दिल्ली हिंसा पर रिपोर्ट माँगी थी वो उसे मिल गई है। एबीपी के न्यूज़ आर्टिकल के अनुसार, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इंटेलिजेंस की सूचना के बाद भी दिल्ली पुलिस स्थिति से निपटने में नाकाम रही। फरवरी 22 की रात को जफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास सड़क रोक कर बैठ गईं महिलाओं को वो नहीं रोक सकी और न ही दिल्ली हिंसा में बाहरी लोगों के शामिल होने को ही वो रोक पाई।

एबीपी ने सूत्रों के हवाले से यह भी रिपोर्ट किया कि गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस के कई अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठा सकती है।

ऐसी ही एक खबर एबीपी ने 3 मार्च को पब्लिश की थी जिसमें भी उसने दावा किया था कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से दिल्ली हिंसा पर एक रिपोर्ट माँगी है, जिसके आधार पर वह दोषियों पर कार्यवाही कर सकता है। एबीपी न्यूज़ ने कहा था कि रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय दिल्ली पुलिस के उन अधिकारियों पर एक्शन ले सकता है जो दिल्ली हिंसा से निपटने में लापरवाही बरतते पाए जाएँगे।

दिल्ली में तनाव नए नागरिकता कानून के खिलाफ होते प्रदर्शनों के समय से ही लगातार बना हुआ था जिससे निपटने में दिल्ली पुलिस ने अनथक परिश्रम किए। कई वीडियो सामने आए जिनमें दिल्ली पुलिस के अधिकारी लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और बाहर न निकलने को कहते नजर आए क्योंकि इलाके में देखते ही गोली मारने के आदेश इशू हो चुके थे।

इसके अतिरिक्त दंगे पर काबू पाने के लिए तत्काल प्रभाव से आईपीएस एसएन श्रीवास्तव को स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड आर्डर बना कर लाया गया जो कि उस समय सीआरपीएफ में बतौर एडीजी जम्मू कश्मीर (वेस्ट जोन) में तैनात थे।

मीडिया रिपोर्ट्स को नकारते हुए दंगों के दौरान दिल्ली पुलिस ने लगातार इस बात को दोहराया कि उसके पास इस हिंसा से निपटने के लिए ग्राउंड पर फोर्सेज की कमी नहीं है और दिल्ली पुलिस, केंद्रीय पैरा मिलिट्री फोर्सेज के साथ इस हिंसा में निपटने में पूरी तरह सक्षम है।

दिल्ली पुलिस अबतक दिल्ली के इन हिन्दू विरोधी दंगों के लिए गुनहगार ताहिर हुसैन और शूटर मोहम्मद शाहरुख़ समेत कई आरोपियों को गिरफ्तार भी कर चुकी है जिसमें उसके डीसीपी समेत कई अधिकारी न सिर्फ घायल हुए बल्कि रतनलाल नामक दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल को अपनी जान भी गँवानी पड़ी।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

जिनके पति का हुआ निधन, उनको कहा – मुस्लिम से निकाह करो, धर्मांतरण के लिए प्रोफेसर ने ही दी रेप की धमकी: जामिया में...

'कॉल फॉर जस्टिस' की रिपोर्ट में भेदभाव से जुड़े इन 27 मामलों में कई घटनाएँ गैर मुस्लिमों के धर्मांतरण या धर्मांतरण के लिए डाले गए दबाव से ही जुड़े हैं।

‘गालीबाज’ देवदत्त पटनायक का संस्कृति मंत्रालय वाला सेमिनार कैंसिल: पहले बनाया गया था मेहमान, विरोध के बाद पलटा फैसला

साहित्य अकादमी ने देवदत्त पटनायक को भारतीय पुराणों पर सेमिनार के उद्घाटन भाषण के लिए आमंत्रित किया था, जिसका महिलाओं को गालियाँ देने का लंबा अतीत रहा है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -