Wednesday, November 20, 2024
Homeदेश-समाजजब सुप्रीम कोर्ट से 11 साल के लड़के ने कहा- 'मैं जिंदा हूँ', उसके...

जब सुप्रीम कोर्ट से 11 साल के लड़के ने कहा- ‘मैं जिंदा हूँ’, उसके मर्डर पर नाना और मामा पर चल रहा था केस

सुप्रीम कोर्ट में मर्डर केस का एक अजीब वाकया पेश आया। इसमें पीलीभीत के 11 साल के लड़के ने कोर्ट में आकर कहा कि वो जिंदा है और उसके पिता ने ही उसके नाना और चार मामाओं के खिलाफ उसकी हत्या का झूठा केस दर्ज कराया है। उसके पिता ने दहेज के लिए उसकी माँ को इतना मारा था कि उसकी मौत हो गई थी।

सुप्रीम कोर्ट में एक अजब केस पेश आया, जब 11 साल के एक बच्चे ने अपनी हत्या के मामले में आरोपित बनाए गए नाना और चार मामाओं को बेकसूर बताया है। पीलीभीत के इस लड़के ने सर्वोच्च न्यायालय से कहा कि उसके पिता ने इन लोगों पर झूठा केस दर्ज कराया था। इसको लेकर कोर्ट ने यूपी सरकार और एसपी को नोटिस जारी किया है।

दरअसल बीते हफ्ते इस केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही थी। सुनवाई के दौरान जज उस समय हैरान रह गए, जब यह बच्चा खुद कोर्ट में हाजिर होकर बताया कि उसकी हत्या नहीं हुई है। उसने कहा कि कि वह जिंदा है और उसकी हत्या का केस झूठा है। इसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने सुनवाई के लिए याचिका स्वीकार कर ली।

लड़के ने कोर्ट के सामने ये भी दावा किया कि उसके पिता ने उसके ननिहाल के लोगों पर ये झूठा केस दर्ज कराया था। इस याचिका को मंजूर करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा, “अगले आदेश तक याचिकाकर्ताओं के खिलाफ कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा।” कोर्ट ने इस केस को लेकर यूपी सरकार, पीलीभीत के पुलिस अधीक्षक और न्यूरिया पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी को भी नोटिस जारी किया है।

इस मामले में बच्चे के वकील कुलदीप जौहरी ने टीओआई को बताया, “लड़के की माँ की शादी फरवरी 2010 में उसके पिता हुई थी। और अधिक दहेज की माँग को लेकर उसके पिता ने उसकी माँ को बेरहमी से पीटा था। मार्च 2013 में पिटाई की वजह से उसकी माँ की मौत हो गई। इसके बाद से लड़का अपने किसान नाना के साथ रह रहा था।”

बेटी की मौत के बाद बच्चे के नाना ने अपने दामाद के खिलाफ आईपीसी की धारा 304-बी (दहेज हत्या) के तहत एफआईआर दर्ज कराई। इस दौरान लड़के के पिता ने उसके नाना से बेटे की कस्टडी देने की माँग की। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कानूनी लड़ाई शुरू हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करवाए।

वकील जौहरी के मुताबिक, इस साल की शुरुआत में लड़के के पिता ने अपने ससुर और उनके चार बेटों यानी अपने अपने साले पर अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद ही पुलिस ने बच्चे के नाना और चार मामा को IPC की धारा 302 (हत्या), 504 (जानबूझकर अपमान) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया।

वकील जौहरी ने बताया, “उसके मुवक्किल ने एफआईआर को रद्द करने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अदालत ने उनकी याचिका खारिज कर दी। नतीजा उन्हें लड़के के साथ उसके जीवित होने के सबूत के तौर पर सुप्रीम कोर्ट में पेश होना पड़ा।” इस मामले में कोर्ट ने अगली सुनवाई जनवरी 2024 में तय की है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

हम तो फूल (कमल) को ही वोट देंगे… जिस दलित युवती ने ठुकराया सपा को वोट देने का ‘आदेश’ उसकी हत्या, करहल के पीड़ित...

उत्तर प्रदेश के करहल में एक दलित युवती की लाश मिली है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसने सपा को वोट देने से मना किया, इसलिए हत्या की गई।

एलन मस्क से सीधी टक्कर की तैयारी में मुकेश अंबानी, अलगे साल इंसानी रोबोट लॉन्च करेगा एडवर्ब: जानिए AI के बाद ह्यूमनॉइड में भारत...

मुकेश अंबानी की रिलायंस समर्थित रोबोटिक्स स्टार्ट-अप एडवर्ब ने ह्यूमनॉइड रोबोट बनाने की घोषणा की है इसे अलगे साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -