Sunday, September 8, 2024
Homeदेश-समाजफेक एड्रेस पर बनवाया राशन कार्ड, फिर इसी कार्ड का इस्तेमाल कर लिया दिव्यांगता...

फेक एड्रेस पर बनवाया राशन कार्ड, फिर इसी कार्ड का इस्तेमाल कर लिया दिव्यांगता का सर्टिफिकेट: IAS पूजा खेडकर का एक और फ्रॉड आया सामने, पारिवारिक बंगले के पास चला बुलडोजर

पूजा खेडकर ने गलत एड्रेस कार्ड देकर राशन कार्ड बनवाया हुआ था और इसका प्रयोग उन्होंने दिव्यांगता सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए किया था। ये जानकारी इंडिया टुडे की पड़ताल में सामने आई है।

महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को लेकर हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। कभी उनके नाम में कुछ गड़बड़ मिलती है तो कभी प्रमाणपत्र में… हर दस्तावेज में कुछ न कुछ फर्जीवाड़ा निकलने के बीच अब पता चला है कि पूजा खेडकर ने गलत एड्रेस कार्ड देकर राशन कार्ड बनवाया हुआ था और इसका प्रयोग उन्होंने दिव्यांगता सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए किया था।

पूजा खेडकर से जुड़ी ये नई जानकारी इंडिया टुडे की पड़ताल में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार पूजा खेडकर ने पिंपरी के यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल से फर्जी दिव्यांगता सर्टिफिकेट बनवाया था। इसके लिए उन्होंने अपना एड्रेस पिंपरी चिंचवाड़ में बताया था और आगे प्लॉट नंबर 53, देहू-आलंदी, तलवड़े लिखा था।

जाँच होने के बाद सामने आया कि ये एड्रेस कोई रिहायशी प्रॉपर्टी नहीं है बल्कि बंद हो चुकी कंपनी थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड की है, मगर पूजा खेडकर ने इसका प्रयोग राशन कार्ड बनवाने के लिए किया और फिर उस राशन कार्ड की मदद से वह वीसीएफ अस्पताल से दिव्यांगता सर्टिफिकेट हासिल करने में सफल हो पाईं।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट में जोड़े गए दस्तावेज

हैरानी की बात ये है कि पूजा खेडकर ने जिस कंपनी का एड्रेस अपने राशन कार्ड के लिए दिया था उसी कंपनी के नाम पर रजिसटर्ड ऑडी कार वह चलाती थीं। कंपनी पर ढाई लाख से ज्यादा का टैक्स बकाया है। इसका कनेक्शन पूजा से क्या है ये सामने अभी नहीं आ पाया है।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले उत्तराखंड के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एकेडमी ने पूजा खेडकर का महाराष्ट्र से ट्रेनिंग प्रोग्राम को रद्द कर दिया था। इसके साथ ही एकेडमी ने उन्हें तत्काल वापस बुलाने के लिए लेटर भी जारी किया। एकेडमी ने महाराष्ट्र सरकार को भी इस संबंध में पत्र लिखकर जानकारी दी थी। पूजा खेडकर को भेजे गए निर्देश में कहा गया था कि उनको जिला प्रशिक्षण कार्यक्रम को स्थगित रखने तथा आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए तुरंत वापस बुलाने का निर्णय लिया है।

पूजा खेडकर के घर चला बुलडोजर

बता दें कि ट्रेनी महिला आईएएस के मामले में इतने खुलासे होने के बीच एक भी खबर सामने आई थी कि पूजा खेडकर की माँ मनोरमा के बंगले के पास अवैध अतिक्रमण हो रखा था। इसपर कुछ दिन पहले पुणे नगर निगम ने उन्हें नोटिस भी जारी किया। सुनवाई न होने पर आज वहाँ नगर निगम ने बुलडोजर चला दिया। दरअसल, पुणे के बाणेर इलाके में खेडकर परिवार का बंगला स्थित है। इन्होंने बंगले के सौंदर्यीकरण के लिए फुटपाथ पर अतिक्रमण कर रखा था। लोगों के पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ पर उन्होंने पेड़-पौधे लगा दिए थे। पूजा खेडकर के खिलाफ विवाद बढ़ने के बीच पुणे नगर निगम का ध्यान इस पर गया और उन्होंने इसपर संज्ञान लेते हुए उन्हें नोटिस जारी किया और आज इस पर बुलडोजर एक्शन लिया गया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

ग्रामीण और रिश्तेदार कहते थे – अनाथालय में छोड़ आओ; आज उसी लड़की ने माँ-बाप की बेची हुई जमीन वापस खरीद कर लौटाई, पेरिस...

दीप्ति की प्रतिभा का पता कोच एन. रमेश को तब चला जब वह 15 वर्ष की थीं और उसके बाद से उन्होंने लगातार खुद को बेहतर ही किया है।

शेख हसीना का घर अब बनेगा ‘जुलाई क्रांति’ का स्मारक: उपद्रव के संग्रहण में क्या ब्रा-ब्लाउज लहराने वाली तस्वीरें भी लगेंगी?

यूनुस की अगुवाई में 5 सितंबर 2024 को सलाहकार परिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इसे "जुलाई क्रांति स्मारक संग्रहालय" के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -