राजस्थान के भीलवाड़ा में गुरुवार (24 नवम्बर 2022) की शाम बाईक सवार हमलावरों ने इब्राहिम नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। इसी गोलीबारी में इब्राहिम का भाई टोनी पठान गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना से नाराज भीड़ ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की है। बवाल की आशंका के चलते शहर में भारी फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है और 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस गोलीबारी के आरोप में 22 वर्षीय कालू तापड़िया सहित 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें एक नाबालिग भी है। पुलिस इस हत्याकांड को मई 2022 में हुई आदर्श तापड़िया नाम के व्यक्ति की हत्या के बदले के तौर पर देख रही है। इब्राहिम की हत्या का मुख्य आरोपित रघुबीर उर्फ़ कालू तापड़िया बताया जा रहा है। हमले में प्रयोग हुई स्कूटी और पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है। हालाँकि पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जाँच चल रही है। मृतक आदर्श कालू का भाई था। प्रशासन ने घटनास्थल और आस-पास धारा 144 लागू कर दी है।
Rajasthan | Accused identified, raids being conducted to nab them. Prima facie, it looks like a revenge murder as a murder had happened almost 6 months back wherein the victims of this incident were accused in the former incident: IG Ajmer range, Rupendra Singh (24.11) https://t.co/Jylzje8nEU pic.twitter.com/v8NCE3Cjrk
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) November 25, 2022
जानकारी के मुताबिक घटना बड़ला चौराहे की है। यहाँ चौराहे पर इब्राहिम और टोनी पठान नाम के 2 भाई खड़े थे। तभी अचानक हमलावर उधर से गुजरे। उन्होंने इब्राहिम और टोनी पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाईं। हमले के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। मृतक इब्राहिम की उम्र 34 साल थी जबकि घायल टोनी पठान 22 साल का है।
इब्राहिम के परिवार को 20 लाख रुपए की मदद
इब्रहिम की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों और समर्थकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालत संभालने के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स को भेजा गया। मुस्लिम सद्भाव समिति के अध्यक्ष शरीफ खान ने इस घटना को बेहद पीड़ादायक बताते हुए जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ख़ान ने मृतक इब्राहिम के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की भी माँग की। बताया जा रहा है कि अधिकारी 20 लाख रुपए की सहायता राशि पर सहमत हो गए। इसके बाद इब्राहिम का जनाजा उठाया गया। अजमेर रेंज के IG रुपिंदर सिंह ने बताया कि हमलावर की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
पुलिस के आगे खून खराबे की धमकी
एक रिपोर्ट के मुताबिक इब्रहिम की हत्या के बाद जब पुलिस वाले मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहे थे तभी बाइक सवार 2 युवक वहाँ आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने पुलिस को खुली धमकी देते हुए बताया कि अब तुम लोग सिर्फ लाश देखोगे। दावा ये भी है कि पुलिस वालों ने उन दोनों को पकड़ने की कोई कोशिश नहीं की।
आदर्श तापड़िया हत्याकांड
गौरतलब है कि 10 मई, 2022) की देर को भीलवाड़ा में आदर्श तापड़िया की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने सरिया मार कर आदर्श के पैरों को भी तोड़ डाला था। यह विवाद आदर्श के छोटे भाई से मुस्लिम समुदाय के लोगों की बहस के बाद शुरू हुआ था। आदर्श पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था और अपना परिवार चलाने के लिए किराने की दुकान भी संभलता था। बताया जा रहा है कि मृतक इब्राहिम का संबंध आदर्श तापड़िया हत्याकांड से था।