Saturday, May 11, 2024
Homeदेश-समाजइब्राहिम पठान की हत्या के बाद भड़के परिजन, अस्पताल में तोड़फोड़: राजस्थान पुलिस ने...

इब्राहिम पठान की हत्या के बाद भड़के परिजन, अस्पताल में तोड़फोड़: राजस्थान पुलिस ने 2 को पकड़ा, धारा-144 लागू

इब्रहिम की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों और समर्थकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालत संभालने के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स को भेजा गया। मुस्लिम सद्भाव समिति के अध्यक्ष शरीफ खान ने इस घटना को बेहद पीड़ादायक बताते हुए जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

राजस्थान के भीलवाड़ा में गुरुवार (24 नवम्बर 2022) की शाम बाईक सवार हमलावरों ने इब्राहिम नाम के युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। इसी गोलीबारी में इब्राहिम का भाई टोनी पठान गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना से नाराज भीड़ ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की है। बवाल की आशंका के चलते शहर में भारी फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है और 48 घंटों के लिए इंटरनेट सेवाओं को बैन कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस गोलीबारी के आरोप में 22 वर्षीय कालू तापड़िया सहित 2 लोगों को हिरासत में लिया है। इसमें एक नाबालिग भी है। पुलिस इस हत्याकांड को मई 2022 में हुई आदर्श तापड़िया नाम के व्यक्ति की हत्या के बदले के तौर पर देख रही है। इब्राहिम की हत्या का मुख्य आरोपित रघुबीर उर्फ़ कालू तापड़िया बताया जा रहा है। हमले में प्रयोग हुई स्कूटी और पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है। हालाँकि पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जाँच चल रही है। मृतक आदर्श कालू का भाई था। प्रशासन ने घटनास्थल और आस-पास धारा 144 लागू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घटना बड़ला चौराहे की है। यहाँ चौराहे पर इब्राहिम और टोनी पठान नाम के 2 भाई खड़े थे। तभी अचानक हमलावर उधर से गुजरे। उन्होंने इब्राहिम और टोनी पर ताबड़तोड़ गोलियाँ बरसाईं। हमले के बाद हमलावर मौके से भाग निकले। मृतक इब्राहिम की उम्र 34 साल थी जबकि घायल टोनी पठान 22 साल का है।

इब्राहिम के परिवार को 20 लाख रुपए की मदद

इब्रहिम की मौत की खबर सुनते ही उसके परिजनों और समर्थकों ने अस्पताल में तोड़फोड़ शुरू कर दी। हालत संभालने के लिए भारी पुलिस फ़ोर्स को भेजा गया। मुस्लिम सद्भाव समिति के अध्यक्ष शरीफ खान ने इस घटना को बेहद पीड़ादायक बताते हुए जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ख़ान ने मृतक इब्राहिम के परिजनों के लिए 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की भी माँग की। बताया जा रहा है कि अधिकारी 20 लाख रुपए की सहायता राशि पर सहमत हो गए। इसके बाद इब्राहिम का जनाजा उठाया गया। अजमेर रेंज के IG रुपिंदर सिंह ने बताया कि हमलावर की पहचान हो चुकी है और गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

पुलिस के आगे खून खराबे की धमकी

एक रिपोर्ट के मुताबिक इब्रहिम की हत्या के बाद जब पुलिस वाले मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर रहे थे तभी बाइक सवार 2 युवक वहाँ आए थे। बताया जा रहा है कि दोनों ने पुलिस को खुली धमकी देते हुए बताया कि अब तुम लोग सिर्फ लाश देखोगे। दावा ये भी है कि पुलिस वालों ने उन दोनों को पकड़ने की कोई कोशिश नहीं की।

आदर्श तापड़िया हत्याकांड

गौरतलब है कि 10 मई, 2022) की देर को भीलवाड़ा में आदर्श तापड़िया की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने सरिया मार कर आदर्श के पैरों को भी तोड़ डाला था। यह विवाद आदर्श के छोटे भाई से मुस्लिम समुदाय के लोगों की बहस के बाद शुरू हुआ था। आदर्श पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था और अपना परिवार चलाने के लिए किराने की दुकान भी संभलता था। बताया जा रहा है कि मृतक इब्राहिम का संबंध आदर्श तापड़िया हत्याकांड से था।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

‘चुनाव कर्मचारियों और मतदाताओं को हतोत्साहित करने वाला बयान’: वोटर टर्नआउट पर ECI ने कॉन्ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लताड़ा, कहा – ये गैर-जिम्मेदाराना

चुनाव आयोग ने बताया है कि 1961 के नियमों के अनुसार, हर एक पोलिंग एजेंट को प्रत्येक EVM के मतदान के आँकड़े साझा किए जाते हैं, कॉन्ग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के पास भी ये आँकड़े मौजूद हैं।

मी लॉर्ड! ये ‘दरियादिली’ कहीं गले की हड्डी न बन जाए, अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत ने बताया न्यायिक सुधार अविलंब क्यों जरूरी

अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिलने के बाद जेल में बंद अन्य आरोपित भी अपने लिए इसी आधार पर जमानत की माँग कर सकते हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -