उत्तर प्रदेश पुलिस ने मथुरा जिले में एक अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। वहीं, इस मामले में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अपराधी के पैर में गोली लगी है। छापे में पुलिस ने एक दर्जन पूरी तरह निर्मित और अर्धनिर्मित तमंचे तथा कारतूस बरामद किए हैं।
पुलिस ने शनिवार (18 मार्च 2023) को दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग के पास स्थित जंगल में हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली थी कि जैंत थाना क्षेत्र के गाँव धौरेरा के जंगल में कुछ लोग चोरी-छिपे अवैध हथियार बनाने का काम कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस ने जंगलों में तलाशी अभियान शुरू कर दी। पुलिस ने देखा कि जंगल में एक जगह आग जल रही है। पुलिस ने वहाँ के लोगों को ललकारा तो आरोपितों ने फायरिंग ने शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक आरोपित के पैर में गोली लगी।
जिस शख्स के पैर में गोली लगी, उसकी पहचान गोंदा के अकरम के रूप में हुई है। अकरम को काबू करने के बाद पुलिस ने उसके साथी भोला और नीरज को काबू कर लिया। वहाँ से बरामद सामान को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। वहीं, घायल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।