भारतीय रेलवे (RRB) ने विभिन्न विभागों में लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए मेगा भर्ती अभियान चलाने की घोषणा की है। केंद्रीय रेलवे मंत्री पियूष गोयल ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी देते हुए लिखा है, “भारतीय रेल विभिन्न श्रेणियों की 1.4 लाख रिक्तियों में भर्ती हेतु एक बड़ा अभियान चला रहा है, जिसकी परीक्षाएँ शुरू हो चुकी हैं। सभी परीक्षार्थियों को मेरी ओर से शुभकामनाएँ, तथा मेरा आग्रह है कि COVID के चलते सभी दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें।”
भारतीय रेल विभिन्न श्रेणियों की 1.4 लाख रिक्तियों में भर्ती हेतु एक बड़ा अभियान चला रहा है, जिसकी परीक्षायें शुरु हो चुकी हैं।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 16, 2020
सभी परीक्षार्थियों को मेरी ओर से शुभकामनायें, तथा मेरा आग्रह है कि COVID के चलते सभी दिशा निर्देशों का पालन अवश्य करें।
📖 https://t.co/q3wZvyD46y pic.twitter.com/PBTBKp30EK
ऑपइंडिया ने प्रमुखता से उठाया था रेलवे भर्तियों का मुद्दा
उल्लेखनीय है कि कोरोनाकाल में जब कोई मीडिया संस्थान इस सम्बन्ध में बात नहीं कर रहा था तब रेलवे विभाग एवं सरकारी भर्तियों के विषय को ऑपइंडिया ने सख्ती से उठाया था। इसके फ़ौरन बाद मंत्रालय ने सामने आ कर इस पर न सिर्फ अपना पक्ष रखा, बल्कि परीक्षाओं का आश्वासन भी दिया था।
भारतीय रेल अपने 21 रेलवे भर्ती बोर्डों (आरआरबी) के माध्यम से तीन चरणों में मेगा भर्ती अभियान का आयोजन कर रहा है, जो दिसंबर 15, 2020 से शुरू होगा। लगभग 1.4 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किए जाने वाले इस भर्ती अभियान में 2.44 करोड़ से अधिक उम्मीदवार देश के विभिन्न शहरों में परीक्षा में शामिल होंगे। विभाग द्वारा परीक्षा आयोजित करने की तैयारियाँ की जा रही हैं।
सीईएन 03/2019 (पृथक और मंत्रिस्तरीय श्रेणियाँ) के लिए परीक्षा का पहला चरण दिसंबर 15, 2020 से शुरू होकर 18 दिसंबर तक चलेगा। इसके बाद सीईएन 01/2019 (एनटीपीसी श्रेणियाँ) की परीक्षा दिसम्बर 28, 2020 से शुरू होकर संभवतः मार्च, 2021 तक चलेगी। सीईएन नंबर आरआरसी – 01/2019 (स्तर -1) के लिए तीसरी भर्ती परीक्षा संभवतः अप्रैल, 2021 से जून, 2021 के अंत तक आयोजित की जाएँगी।
अभ्यर्थियों के लिए ‘परीक्षा ट्रेन’
मंत्रालय का कहना है कि आरआरबी ने COVID-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक तैयारी की है और इसके लिए सरकार द्वारा जारी एसओपी का पालन किया जाएगा। परीक्षा के आयोजन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क और सैनिटाइज़र का आवश्यक उपयोग, और प्रतिदिन केवल दो पालियों में परीक्षा आयोजित करना आदि सुनिश्चित किया गया है।
इसके अलावा, RRB प्रयास कर रहा है कि अभ्यर्थियों को उनके गृह राज्य में ही समायोजित किया जाए, ताकि वे रातभर यात्रा कर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुँच सकें। परीक्षाओं और आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा ‘परीक्षा ट्रेन’ चलाई जाएँगी।