केरल के कोल्लम जिले में 36 साल की एक इजरायली महिला की लाश मिली है। उसका गला रेता हुआ था। महिला के 75 वर्षीय मलयाली पति पर ही उसकी हत्या का शक है। मृत महिला की पहचान राधा उर्फ सतवा के तौर पर हुई है।
उसके पति कृष्णचंद्रन उर्फ चंद्रशेखरन नायर को गंभीर चोटों की वजह से तिरुवनंतपुरम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कृष्णचंद्रन के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की है। रिपोर्ट के मुताबिक कृष्णचंद्रन का कहना है कि पत्नी के कहने पर ही उसने उसकी हत्या की और उसके बाद खुद की भी जान देने की कोशिश की।
पुलिस के मुताबिक वारदात गुरुवार (30 नवंबर, 2023) को दोपहर करीब 3.30 बजे की है। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, “कृष्णचंद्रन और सतवा बीते 16 साल से एक साथ रह रहे हैं। कृष्णचंद्रन पहले ऋषिकेश में योग प्रशिक्षक था और सतवा उसकी छात्रा थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली और यह दंपती एक साल से केरल में रह रहा था।”
अधिकारी के मुताबिक आरोपित कृष्णचंद्रन ने बताया है कि कुछ समय से वह और सतवा सेहत संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे थे। इस वजह से दोनों ने आत्महत्या करने की योजना बनाई थे। बकौल आरोपित दोपहर के भोजन के बाद सतवा और उसने खुद को चाकू मार लिया था। कृष्णचंद्रन ने पुलिस को बताया है कि जब चाकू मारने के बाद भी सतवा नहीं मरी तो उसने पति से खुद को मारने के लिए कहा था। जानकारी के मुताबिक, कोट्टियम के जिस घर में कृष्णचंद्रन और सतवा रहते थे उसे रविकुमार और बिंदू ने किराए पर लिया था। बिंदू कृष्णचंद्रन की भतीजी हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार दोनों को घायल हालत में देख एक रिश्तेदार ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद कृष्णचंद्रन ने दरवाजा बंद कर दिया। रिश्तेदार ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचकर पुलिस ने गेट तोड़ा और घर के भीतर घुसी। लेकिन तब तक सतवा की मौत हो चुकी थी।