Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजमाता चिंतपूर्णी को पंजाबी अखबार में लिखा 'बेगानी माँ', हिंदू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस...

माता चिंतपूर्णी को पंजाबी अखबार में लिखा ‘बेगानी माँ’, हिंदू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन, पुलिस ने नहीं किया अभी तक सिख संपादक को गिरफ्तार

पंजाबी अखबार 'रोजाना पहरेदार’ के संपादक ने लिखा था, “अपने पेओ नूं छड सुखबीर पहुँचेआ बेगानी माँ के दरबार।” मतलब संपादक ने माता चिंतपूर्णी के लिए ‘बेगानी माँ’ का इस्तेमाल किया था।

लुधियाना से छपने वाली पंजाबी अखबार ‘रोजाना पहरेदार’ के संपादक जसपाल सिंह हेरां पर हिंदू संगठनों की शिकायत पर मामला तो दर्ज कर लिया गया, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। इस बात से खफा हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन किया और जगराओं को बंद रखा।

बता दें कि पुलिस प्रशासन ने 295/A व अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की है, लेकिन अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। अखबार के संपादक पर हिंदू संगठनों ने शनिवार (अक्टूबर 9, 2021) को FIR दर्ज करवाई थी और सोमवार (अक्टूबर 11, 2021) तक गिरफ्तार करने का अल्टीमेटम दिया था। सोमवार को जब जसपाल सिंह की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हिंदू संगठनों ने शहर में रोष मार्च निकाला और रेलवे पुल पर धरना दिया।

दूसरी ओर संपादक के समर्थन में करीब 20 की संख्या में सिख संगठनों के लोग उतर आए। आक्रोशित भीड़ ने एसएसपी कार्यालय का भी घेराव भी किया। उन्होंने संपादक के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करवाने की माँग की। सिख संगठनों ने एसएसपी गुरदयाल सिंह से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा और मुकदमा रद्द करने की माँग की। माहौल तनावपूर्ण होता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर मामले को नियंत्रित किया।

क्या है मामला? 

कुछ दिन पहले अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने माँ चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेका था। इसे लेकर ‘रोजाना पहरेदार’ के संपादक ने लेख में विवादित टिप्पणी की थी। इस खबर का शीर्षक था, “अपने पेओ नूं छड सुखबीर पहुँचेआ बेगानी माँ के दरबार।” माता चिंतपूर्णी के लिए ‘बेगानी माँ’ शब्द का इस्तेमाल करने पर हिंदू संगठनों ने रोष जताया। 

पंजाबी अखबार पहरेदार में प्रकिशित खबर (साभार: thestellarnews.com)

मामले को लेकर शनिवार को हिंदू संगठनों समेत लोगों ने अखबार के एडिटर के खिलाफ मोर्चा खोलकर रानी झाँसी चौक में धरना दिया आरोपित के खिलाफ नारेबाजी की। इतना ही नहीं, लोगों ने धरना कर हनुमान चालीसा और माता का पाठ करना शुरू कर दिया। इसके चलते शहर में जाम लग गया। धरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने जैसे-तैसे कर ट्रैफिक को दूसरे रास्तों से निकालना शुरू कर दिया।

इस मौके पर पुलिस के आला अफसरों ने धरना खत्म करवाने की कोशिश की, लेकिन गुस्से से भरे लोगों ने स्पष्ट जवाब दिया कि जब तक आरोपित पर कार्रवाई नहीं होती, वह धरने से नहीं उठेंगे। पुलिस ने माहौल गर्माता देख और लोगों की भीड़ को बढ़ता देख आनन-फानन में आरोपित पर केस दर्ज किया। हालाँकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

केरल के सरकारी स्कूल में मन रहा था क्रिसमस, हिंदू कार्यकर्ताओं ने पूछा- जन्माष्टमी क्यों नहीं मनाते: टीचरों ने लगाया अभद्रता का आरोप, पुलिस...

केरल के एक सरकारी स्कूल में क्रिसमस मनाए जाने पर कुछ हिन्दू कार्यकर्ताओं ने सवाल उठाए। इसके बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

जिन 3 खालिस्तानी आतंकियों ने गुरदासपुर पुलिस चौकी पर फेंके थे ग्रेनेड, उनका UP के पीलीभीत में एनकाउंटर: 2 एके-47 के साथ ग्रोक पिस्टल...

इस ऑपरेशन को यूपी और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। मारे गए आतंकियों की पहचान गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह उर्फ रवि और जसप्रीत सिंह उर्फ प्रताप सिंह के रूप में हुई है।
- विज्ञापन -