जहाँगीरपुरी हिंसा मामले में लगातार कार्रवाई करते हुए कल (अप्रैल 18, 2022) दिल्ली पुलिस ने गोली चलाने वाले युनूस सोनू को गिरफ्तार किया था और उसके बाद खबर आई कि एक शेख हामिद नाम का व्यक्ति भी पकड़ा गया है। पुलिस का दावा है कि इस शेख हामिद ने पूछताछ में इस बात को स्वीकार कर लिया है कि हिंसा में इस्तेमाल की गई बोतलें उसी ने सप्लाई की थी।
डीसीपी उषा रंगनानी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “जहाँगीरपुरी हिंसा की जाँच के दौरान, 36 साल का एक शेख हामिद को गिरफ्तार किया गया है। वह कबाड़ी है। पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसने हिंसा के दौरान फेंकी गई बोतलों को सप्लाई किया था।”
During the probe of the Jahangirpuri violence case, one more accused namely a 36-yr-old Sheikh Hameed has been arrested. He is a scrap dealer. During interrogation, he disclosed that he had supplied bottles that were used for pelting during the incident: DCP NW Usha Rangnani
— ANI (@ANI) April 18, 2022
गौरतलब है कि एक ओर जब दिल्ली पुलिस ने शेख हामिद को पकड़ा है, उसी दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिसमें स्थानीय बताते दिख रहे हैं कि कैसे जहाँगीरपुरी हिंसा में दंगाइयों के साथ-साथ औरतों ने इन बोतलों का प्रयोग किया। कथिततौर पर ज्यादातर लोगों के पास पहले से काँच की बोतलें मौजूद थी और औरतें छतों पर चढ़-चढ़ कर इन्हें शोभा यात्रा में शामिल हुए लोगों पर फेंक रही थीं।
नीचे वीडियो में स्थानीय बताते दिख रहे हैं- “बांग्लादेशी जब पीछे से भागते-भागते आए तब हमने किसी किसी के हाथ काँच की बोतलें देखी थीं। उन लोगों ने ये बोतल पन्नी में लपेटी हुई थी और एक-दो लोगों के हाथ में पिस्तौल भी थी।”
GROUND REPORT: Locals in #Jahangirpuri share horror tales of clash night & earlier
— Rohan Dua (@rohanduaT02) April 18, 2022
Men From Mosque Pelted First At Hanuman Yatra
Most With Bangladesh Ancestry Had Guns, Stones
Eve Teased, Snatched Mobiles Earlier
They Were 500, Yatra Men Just 50
FULL: https://t.co/5Bn5N46iH9 pic.twitter.com/7tX9VIoldl
इनके अलावा विश्व हिंदू परिषद के उमा शंकर ने भी यह जानकारी दी कि दिल्ली के जहाँगीरपुरी में जब हमला हुआ तो नियत लोगों को मारने की थी। वह खुद उस रैली का हिस्सा थे और दावा करते हैं कि दूसरे समुदाय को उन लोगों को किसी तरह नहीं उकसाया। मगर फिर भी लोग हथियार लेकर आ निकले। उनकी औरतें छतों से काँच की बोतलें फेंकने लगीं।
एक्शन में गृहमंत्री अमित शाह
बता दें कि दिल्ली के जहाँगीरपुरी हिंसा मामले में अब तक यूनुस सोनू चिकना सहित 23 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। पुलिस लगातार सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपितों को पकड़ने का प्रयास कर रही है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी एक्शन में हैं। उन्होंने दिल्ली पुलिस अधिकारियों को आरोपितों के खिलाफ़ ऐसी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए ताकि एक उदाहरण स्थापित हो और ऐसी घटनाएँ दोहराने की दोबारा कोई जुर्रत न करे।
झूठी खबरें फैलाने पर होगी कार्रवाई
वहीं पुलिस भी हिंसा के बाद फैल रही अफवाहों को अपनी ओर से खारिज करने का काम कर रही है। दिल्ली पुलिस कमीशनर राकेश अस्थाना ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे को नकारा है कि जहाँगीरपुरी हिंसा में पहले मस्जिद के ऊपर जाकर भगवा झंडा लगाया गया, इसके बाद भीड़ भड़की। उन्होंने झूठी खबरों का खंडन करते हुए फर्जी बातें फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी।