Friday, October 4, 2024
Homeदेश-समाज16 साल की जैन बालिका ने रखा 110 दिन का उपवास, सिर्फ पानी पीती...

16 साल की जैन बालिका ने रखा 110 दिन का उपवास, सिर्फ पानी पीती थी: इधर ‘तपस्या’ थी जारी, उधर स्कूल भी जाती रही

कृशा के परिवार को यह काम भले ही मुश्किल लग रहा हो, लेकिन उनके जैन गुरुओं - मुनि विजय हंसरत्नसूरी और मुनि पद्मालक्षविजय को विश्वास था कि वह यह उपलब्धि प्राप्त कर सकती हैं। कृशा के गुरुओं ने कहा कि लोग इतना लंबा उपवास एक से दो वर्ष में करते हैं, लेकिन कृशा ने यह मात्र एक बार में कर दिखाया है जो अद्भुत है।

मुंबई की एक 16 वर्षीय जैन बालिका कृशा शाह ने 110 दिन का उपवास पूरा किया है। इस दौरान उसने मात्र गुनगुना पानी ही पीया। परिवार ने अपनी बेटी की इस उपलब्धि के लिए एक उत्सव का भी आयोजन किया। इस दौरान जैन धर्मगुरुओं ने कृशा को आशीर्वाद दिया।

टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई के कांदिवली की रहने वाली 16 वर्षीय कृशा शाह ने 11 जुलाई 2023 से इस उपवास की शुरुआत की थी। उन्होंने पहले मात्र 16 दिन बिना खाए उपवास करने का संकल्प लिया था, लेकिन बाद में उसे बढ़ाती गईं।

कृशा सुबह 9 से शाम 6:30 बजे के बीच मात्र गुनगुना पानी पीती थी। उन्हें जब प्रारम्भ में मात्र पानी पीने से कोई दिक्कत नहीं हुई तो उन्होंने अपने उपवास को 10 दिन और बढ़ा दिया। 26 दिन पूरे होने के बाद कृशा ने इसे पुनः पाँच दिन और बढ़ाकर 31 दिन कर दिया।

जब यह लक्ष्य भी पूरा हो गया तो कृशा ने इसे 51 दिन कर दिया। इस तरह वह लगातार अपने उपवास का लक्ष्य बढ़ाती रहीं। कृशा ने 51 दिन पूरे होने के बाद जैन धर्म के पवित्र पर्यूषण पर्व के दौरान अपने उपवास को 20 दिन और बढ़ा दिया।

जब असंभव से लगने वाले 71 दिन भी कृशा ने बिना किसी समस्या के पूरे कर लिए तो उन्होंने लक्ष्य बनाया कि क्या वह 108 दिनों के शुभ आँकड़े को वह छू सकती हैं? उन्होंने 108 दिन भी सफलतापूर्वक पूरे कर लिए और इसमें दो दिन और जोड़ दिए।

कृशा के परिवार ने बताया है कि कृशा 40 दिन के उपवास तक अपने स्कूल भी जाती रहीं। वह कक्षा 11 की छात्रा हैं। कृशा के पिता एक स्टॉक ब्रोकर हैं और उनकी माँ एक गृहणी हैं। कृशा दो बहने हैं और वह दोनों में बड़ी हैं।

कृशा के परिवार ने बताया है कि वह पहले भी लम्बे उपवास रख चुकी हैं। जब वह मात्र 9 वर्ष की थीं तब उन्होंने 8 दिन उपवास रखा था और जब वह 14 वर्ष की थीं तब उन्होंने 16 दिन का उपवास रखा था। बताया गया है कि कुछ जैन साधुओं ने इतने लम्बे उपवास पहले रखे हैं, लेकिन 16 वर्ष की बच्ची के लिए यह उपलब्धि प्राप्त करना पहली बार देखा गया है।

कृशा के परिवार को यह काम भले ही मुश्किल लग रहा हो, लेकिन उनके जैन गुरुओं – मुनि विजय हंसरत्नसूरी महाराज और मुनि पद्मकलश महाराज को विश्वास था कि वह यह उपलब्धि प्राप्त कर सकती हैं। कृशा के गुरुओं ने कहा कि लोग इतना लंबा उपवास एक से दो वर्ष में करते हैं, लेकिन कृशा ने यह मात्र एक बार में कर दिखाया है जो अद्भुत है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

भाई अदनान शेख ने मेरे प्राइवेट पार्ट पर मारा, हिन्दू लड़की से किया निकाह: बहन इफ्फत ने खोली Bigg Boss वाले की पोल

इन्स्टाग्राम इन्फ्लुएंसर अदनान शेख की बहन इफ्फत ने उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अदनान की बहन ने एक इंटरव्यू के दौरान कई बातों का खुलासा किया है।

शौहर पाकिस्तानी, बीवी बांग्लादेशी… कर्नाटक में हिंदू नाम रख YouTube पर देता था इस्लामी ज्ञान, गाजियाबाद में रामलीला करने वाले 3 मुस्लिम गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश और कर्नाटक की दो अलग-अलग घटनाओं ने एक बार फिर अवैध प्रवासियों और मजहबी पहचान छिपाकर भारत में रहने वालों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -