केंद्र सरकार के अधीन आने वाले दिल्ली की प्रमुख यूनिवर्सिटी जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Milia Islamia University) में छात्रों द्वारा होली खेलने पर जमकर बवाल काटा गया। इस दौरान अल्लाह-हू-अकबर और नारा-ए-तकबीर के भड़काऊ नारे लगाए गए।
जामिया यूनिवर्सिटी के जामिया नगर स्थित परिसर के कई वीडियो सामने आए हैं। पत्रकार स्वाति गोयल शर्मा द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में कुछ लोग अल्लाह हू अकबर के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। वहीं, वीडियो में सुनाई दे रहा है कि ‘रंग लगाते हो तुम लोग, शर्म नहीं आती’। इस दौरान हिंदुओं को त्योहार मानने से रोका गया।
Students at govt-run Jamia Milia Islamia stopped from playing Holi with slogans of Allah Akbar and Naara E Takbir
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) March 2, 2023
Video from the campus yesterday. A day earlier, appeals were made to not celebrate festival of “disbelievers” pic.twitter.com/sekX316fmE
दरअसल, होली से पहले जामिया में ‘रंगोत्सव’ नाम से बुधवार (1 मार्च 2023) को होली मिलन का कार्यक्रम रखा गया था। इसका आयोजन गेट नंबर 13 के पास अंसारी ऑडिटोरियम के पास किया गया था। इस दौरान विद्यार्थियों को भड़काऊ नारे लगाकर होली खेलने से मना किया गया।
स्वाति गोयल ने एक अन्य ट्वीट में कट्टरपंथी तत्वों द्वारा कैंपस में होली ना मनाने देने की अपील करते हुए कई पोस्ट लिखी गई है। पोस्ट में होली को काफिरों का त्योहार कहा गया है। इसमें हदीस का भी उदाहरण दिया गया है।
Post by a student of govt-run Jamia Milia Islamia asks fellow students to not celebrate Holi as it is a kafir festival, says all Hindus are burning alive their community members
— Swati Goel Sharma (@swati_gs) March 2, 2023
After several posts such this, students celebrating Holi in the campus were targeted yesterday pic.twitter.com/Rm7qYtAd7X
ऐसे ही एक अन्य वीडियो में कुछ असामाजिक तत्व होली खेलने वालों को लेकर हंगामा कर रहे हैं। इसके साथ ही कैंपस में इसकी अनुमति देने पर जामिया प्रशासन को भी हिजड़ा कह दिया। वीडियो में इन तत्वों को हंगामा करते देखा जा सकता है।
Opposing #Holi celebration in @jmiu_official, these anti social elements called names to students and Jamia administration. They have been given free rein as much as to dare call University Proctor, a “Hijada”.@dpradhanbjp @EduMinOfIndia @ugc_india pic.twitter.com/ywoh7HOf8f
— जतिन जैन (Jatin Jain) (@NijVaani2019) March 2, 2023
In 2019, after years of celebration Holi was normalised. There were instances to create tension in past years but by 2019, those radicals had been shut by common students. One wonders what has changed? pic.twitter.com/A0tvys2khB
— जतिन जैन (Jatin Jain) (@NijVaani2019) March 2, 2023
होली भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है, जिसमें लोग अपने प्रेम और भाईचारा को प्रदर्शित करते हैं और एक-दूसरे को रंग लगाते हैं। इसका किसी धर्म से कोई ताल्लुक नहीं है। रंग का धर्म से ताल्लुक हो भी नहीं सकता, लेकिन कट्टरपंथी तत्व गैर-इस्लामी बताकर हंगामा करते नजर आए।