जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने कश्मीरी अभिनेत्री अमरीना भट्ट की गोली मार कर हत्या कर दी है। ये वारदात केंद्र शासित प्रदेश के चाडूरा इलाके में हुई, बडगाम जिले में स्थित है। जब उन पर हाला हुआ, तब वो अपने घर में ही थीं। उन्हें नजदीकी अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहाँ उन्हें डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। उनके 10 साल के भतीजे को भी बाँह में गोली लगी है। वो घायल है और उसका इलाज भी अस्पताल में चल रहा है।
#UPDATE | Terrorists fired upon one Amreen Bhat at her residence in Chadoora, Budgam today. She was shifted to a hospital where doctors declared her dead.Her 10-year-old nephew also received a bullet injury on his arm: J&K Police
— Economic Times (@EconomicTimes) May 25, 2022
Track latest updates here https://t.co/ITsc1fpKaX pic.twitter.com/vxiQZpYN6G
एक दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के सौरा इलाके में मंगलवार (24 मई, 2022) को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की हत्या कर दी थी। उनकी पहचान सैफुल्ला कादरी (अब्बा का नाम मोहम्मद सैयद कादरी) के रूप में हुई थी। इस हमले में पुलिसकर्मी की सात साल की बेटी भी घायल हो गई थी। अंचर सौरा के पास आतंकवादियों ने पुलिसकर्मी पर गोलीबारी की। गंभीर हालत में उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये सब तब हो रहा है, जब आतंकी यासीन मलिक को उम्रकैद की सज़ा सुनाई गई है।उसके श्रीनगर स्थित घर के बाहर कट्टरपंथी मुस्लिमों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने मुस्लिमों पर जमकर पत्थरबाजी भी की। इस दौरान भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले दागे। यासीन मलिक का घर श्रीनगर के मायसुमा इलाके में स्थित है। ये इलाका लाल चौक के पास ही स्थित है। वायरल हो रहे वीडियो में मुस्लिम महिलाओं ने भी ‘हम चाहते आजादी’,’ नारा एक तकबीर अल्लाहु अकबर’ जैसे मजहबी नारेबाजी करती दिखीं।