प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के घोषणा के अनुसार, पूरे देश में आज ‘जनता कर्फ्यू’ है। रविवार (मार्च 22, 2020) को देश भर में सुबह 7 बजे से लेकर रात 9 बजे तक लोग सेल्फ-क्वारंटाइन में रहेंगे और शाम को अपने घर की बालकनी से या दरवाजे से ताली बजा कर डॉक्टरों को धन्यवाद अर्पित करेंगे। हालाँकि, इस दौरान ज़रूरी सेवाएँ देने वाले कर्मचारीगण बाहर रह सकते हैं। ‘जनता कर्फ्यू’ के दौरान देश भर की सड़कों पर सन्नाटा देखा जा रहा है। यहाँ तक कि बेंगलुरु का अति-व्यस्त मैजेस्टिक बीएस स्टेशन भी खली है। वहीं विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है ताकि कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।
ओडिशा की नवीन पटनायक सरकार ने 5 जिलों व 7 शहरों में 22 मार्च सुबह 7 बजे से 29 मार्च रात 9 बजे तक लॉकडाउन की घोषणा की है। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए प्रदेशभर में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर 22 मार्च से 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस लॉकडाउन के तहत आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्ति समस्त राजकीय एवं निजी कार्यालय, मॉल्स, दुकानें, फैक्ट्रियाँ एवं सार्वजनिक परिवहन आदि बंद रहेंगे। गहलोत ने जनता से सहयोग की अपील की है। उधर गुजरात में भी अहमदाबाद, सूरत, राजकोट और बडोदरा- इन चार बड़े शहरों में 25 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है।
वहीं आज जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली के सारे मेट्रो स्टेशन बंद हैं। कोलकाता से लेकर नागपुर तक हाइवे पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को फिर से याद दिलाया है कि अभी किए गए प्रयासों का भविष्य में फायदा होगा और जनता कर्फ्यू का पालन करने से कोरोना वायरस से लड़ने के लिए ज़रूरी इच्छाशक्ति मिलेगी और बचाव भी होगा। इटली में 24 घंटों में लगभग 800 मौतों के बाद स्थिति काफ़ी भयानक हो गई है। वहाँ से 263 भारतीय छात्रों को एयर इंडिया की स्पेशल फ्लाइट से वापस लाया गया।
जनता कर्फ्यू शुरू हो रहा है…
— Narendra Modi (@narendramodi) March 22, 2020
मेरी विनती है कि सभी नागरिक इस देशव्यापी अभियान का हिस्सा बनें और कोरोना के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाएं।
हमारा संयम और संकल्प इस महामारी को परास्त करके रहेगा। #JantaCurfew pic.twitter.com/p5onFBSoPB
उधर दिल्ली रेलवे ने भी रात 10 बजे तक सभी प्रकार की पैसेंजर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी है। जम्मू-कश्मीर में भी लोग जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं। झारखंड सरकार ने ख़तरे को देखते हुए रेलवे से निवदन किया है कि वो दूसरे राज्यों से आने वाली ट्रेनों पर रोक लगाए। भारत में अब तक कोरोना वायरस के 327 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 23 इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 4 लोग की मौत हुई है। सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 64 और केरल में 52 मामले सामने आए हैं। बिहार और झारखंड में अभी तक एक कोरोना का एक भी मरीज नहीं निकला है। हालाँकि, सैकड़ों लोगों की शक के आधार पर टेस्टिंग की गई है।
Mumbai: People providing essential services do not need to take part in self-imposed #JantaCurfew. Maharashtra has the highest number of positive Coronavirus cases in the country; Visuals from Dadar railway station pic.twitter.com/sErZCggmy9
— ANI (@ANI) March 22, 2020
पिछले 1 दिन में कोरोना वायरस के देश भर में 75 नए मामले सामने आए हैं, जो चिंता की बात है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से आह्वान किया है कि अब बड़ी लड़ाई लड़ने का समय आ गया है और सभी लोग प्रधानमंत्री की सलाह का पालन करें। आज ओला और उबर जैसी कैब सेवा कंपनियों ने भी कहा है कि वो सिमित संख्या में ही सर्विस देंगे।