बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) के ख़िलाफ़ आज (मार्च 1, 2021) जमानती वारंट जारी हुआ है। ये वारंट जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा दायर मानहानि मामले में जारी किया गया है। इससे पहले इस मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai police) ने अभिनेत्री कंगना रनौत को पूछताछ के लिए तलब किया था। लेकिन वह समन मिलने के बाद भी पुलिस के सामने पेश नहीं हुई। इसी कारण उनके ख़िलाफ़ वारंट जारी हुआ।
Kangana Ranaut’s lawyer, who was present at the court, tells it that they want to challenge the summons in a higher court. Next hearing on 26th March. pic.twitter.com/boMQGoiAYN
— RIAAN TV (@RiaanTv) March 1, 2021
जानकारी के मुताबिक, आज कोर्ट में मौजूद कंगना के वकील ने कहा कि वह उच्च न्यायालय में समन को चुनौती देना चाहती हैं। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 26 मार्च को होगी।
बता दें कि साल 2020 में अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट आरआर खान ने मुंबई पुलिस को गीतकार जावेद अख्तर द्वारा अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में जाँच के निर्देश दिए थे। जावेद अख्तर ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान अपने खिलाफ टिप्पणी करने पर कंगना रनौत के खिलाफ दायर किया था। उनके ख़िलाफ़ आईपीसी की धारा 409 और 500 के तहत मानहानि का मुकदमा दायर हुआ था।
#Breaking | Bailable warrant issued against Kangana Ranaut in connection with the defamation case against her filed by Javed Akhtar. pic.twitter.com/rOMenB4uEc
— TIMES NOW (@TimesNow) March 1, 2021
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद रिपब्लिक टीवी को दिए एक साक्षात्कार में कंगना रनौत ने बॉलीवुड माफिया पर बात करते हुए गीतकार जावेद अख्तर के ‘नास्तिक’ होने के बारे में खुलासा किया था।
उन्होंने कहा था कि जावेद अख्तर जैसे लोग, जो ‘नास्तिक’ होने का दिखावा करते हैं, वास्तव में, इंडस्ट्री के भीतर लोगों पर नज़र रखते हैं कि वे इस्लाम के समर्थक हैं या नहीं? कंगना ने कहा कि ये लोग इंडस्ट्री में इस्लाम समर्थकों या उनके हित में रहने वाले लोगों को ‘फ़िल्टर’ करते हैं और उन्हें बढ़ावा देते हैं।
‘रिपब्लिक टीवी’ को दिए एक और इंटरव्यू में कंगना रनौत ने बताया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें अपने घर बुला कर कहा था, “तुम्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी क्योंकि वह तुम्हें जेल में बंद कर देंगे। उन्होंने (ऋतिक रोशन) तुम्हारे खिलाफ़ सारे सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। वह समझ चुके हैं कि केस पूरी तरह उनके हाथों में है। तुम्हें आत्महत्या करनी पड़ेगी क्योंकि तेरा मुँह काला हो जाएगा तो तू जाएगी कहाँ?”