जावेद हबीब (Jawed Habib) का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक महिला के बालों (Spitting On Hair) में थूकता नजर आया था। चौतरफा घिरने के बाद हबीब ने अब इस करतूत के लिए माफी माँगी है। मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने भी उसके खिलाफ कार्रवाई को लेकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली की पुलिस को पत्र लिखा है।
वायरल वीडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का था। जावेद हबीब ने होटल किंग विला में आयोजित वर्कशॉप में डेमोस्ट्रेशन देते हुए पूजा गुप्ता के बालों में थूक दिया था। वीडियो वायरल होने के बाद पूजा गुप्ता भी सामने आईं थी और हबीब के करतूतों के बारे में बताया था।
सम्बन्धित प्रकरण में वादिया की तहरीर के आधार पर थाना मन्सूरपुर पर 01 नामजद अभियुक्त के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है, अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
— MUZAFFARNAGAR POLICE (@muzafarnagarpol) January 6, 2022
राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी इस मामले पर संज्ञान लिया है। आयोग की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने उत्तर प्रदेश के DGP और दिल्ली पुलिस से जाँच करवा कर कड़ी कार्रवाई की माँग की है।
NCW writes to UP, Delhi police seeking action against Jawed Habib over viral ‘spitting’ video – India News https://t.co/IiNHXZ4rOs
— Rekha Sharma (@sharmarekha) January 7, 2022
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में जावेद हबीब ने सफाई देते हुए इस घटना को लेकर माफी माँगी है। वीडियो में हबीब ने कहा है, “मेरे सेमिनार से कुछ लोगों को ठेस पहुँची है। हमारे सेमिनार प्रोफेशनल सेमिनार होते हैं। ये हमारे लम्बे शो होते हैं। जब शो लम्बा होता है तो थोड़ा माहौल बनाना पड़ता है। पर अगर आपको ठेस पहुँची है तो Sorry, मैं दिल से माफ़ी माँगता हूँ।”
इस बीच जिस पूजा गुप्ता नाम की महिला के बालों में हबीब ने थूका था वो उन्होंने बताया है, “मुजफ्फरनगर में अमान सर के माध्यम से एक सेमिनार था। जावेद हबीब को मुख्य अतिथि के तौर पर वंडर सॉफ्ट कम्पनी वालों ने बुलाया था। कार्यक्रम होटल किंग विला में था जो सुबह 10.30 से शुरू हुआ था। वहाँ पर जावेद हबीब से मैंने सवाल किया तो उन्होंने मुझे पॉर्लर चलाने वाली कहा। बाद में हबीब ने कटिंग सिखाने के लिए मुझे स्टेज पर बुलाया। सबसे पहले उन्होंने मेरे सिर पर पुश किया तो मैंने उन्हें रोका। इसके बाद कटिंग शुरू कर मेरे सिर में 2 बार थूक दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पॉर्लर में पानी कम हो तो कस्टमर के बाल थूक कर भी काट सकते हो। अपने थूक की मात्रा को बताते हुए उन्होंने कहा कि मेरे थूक में कितना दम है ये देखो।”
पूजा गुप्ता ने खुलासा किया, “वीडियो मेरे पति संजीव गुप्ता ने बनाई है। उनके पास सबूत है। जब मैं नीचे आई तब उनके (जावेद हबीब) के सहयोगी ने इसे एक मज़ाक कहा। जब मैंने इस हरकत का विरोध किया तो वहाँ किसी ने भी मेरा साथ नहीं दिया। ऐसे टिप्स अगर हम अपने पॉर्लर में इस्तेमाल करेंगे तो हमसे बाल कटवाने कोई नहीं आएगा। हम वहाँ सीखने गए थे न कि अपनी बेइज्जती करवाने। उन्होंने मेरा कैरियर चौपट कर दिया है।”
गौरतलब है कि वायरल वीडियो में हबीब कुर्सी पर बैठी महिला के बालों को सेट करते नजर आ रहा है। महिला के बालों को गंदा बताते हुए शैम्पू करने को कह रहा है। इसी क्रम में वो आगे पानी कम होने की बात करते हुए महिला के बालों पर थूक देता है। साथ ही कहता है, “इस थूक में जान है।” इस दौरान वहाँ मौजूद तमाम लोग तालियाँ बजाते हँसते दिखाई देते हैं।
इस बीच जावेद हबीब का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भी वो एक लड़की के बालों पर थूकता नजर आ रहा। वीडियो में भी थूकने के बाद वहाँ मौजूद तमाम लोग तालियाँ बजाते और हँसते हुए दिखाई दे रहे हैं।
जावेद हबीब का थूक वाला एक और वीडियो
— Suresh Chavhanke “Sudarshan News” (@SureshChavhanke) January 6, 2022
सुदर्शन इस पर कार्रवाई की मांग करता है। @sharmarekha @NCWIndia #आर्थिक_बहिष्कार
pic.twitter.com/bCPXeAd5EY
गौरतलब है कि जावेद हबीब के कुल 846 सैलून हैं। उनके लगभग 15 लाख से अधिक ग्राहक 24 राज्यों और 110 शहरों में हैं।