उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में 29-30 अक्टूबर की रात पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में जितेंद्र उर्फ़ जीतू नाम का बदमाश घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई है। एक दिन पहले 28 अक्टूबर को जीतू मुठभेड़ में बच निकला था। तब उसका साथी बलवीर एनकाउंटर में घायल हो गया था। जीतू ने शुक्रवार (27 अक्टूबर, 2023) को ऑटो से जा रही कीर्ति नाम की एक छात्रा का मोबाइल खींचने का प्रयास किया था। मोबाइल बचाने के प्रयास में छात्रा की गिर कर मौत हो गई थी।
गाजियाबाद पुलिस के DCP ग्रामीण ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि 29-30 अक्टूबर की रात को पुलिस गंगनहर के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक सवार 2 संदिग्ध उधर से गुजरे। पुलिस ने घेराबंदी की और संदिग्धों को रुकने का इशारा किया। हालाँकि, दोनों बाइक सवार रुकने की बजाय दूसरी दिशा में भागने लगे। खुद को घिरता देख कर बदमाश ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस फायरिंग में एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई के तौर पर पुलिस ने भी गोलियाँ चलाईं।
#गाजियाबाद
— Knews (@Knewsindia) October 30, 2023
♦बीटेक छात्रा से लूट का दूसरा आरोपी एनकाउंटर में ढ़ेर
♦देर रात हुए एनकाउंटर में जितेंद्र उर्फ जीतू की अस्पताल में हुई मौत#GhaziabadPolice#Encounter pic.twitter.com/mO1OI91Yot
गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा मौके से फरार होने में सफल रहा। घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया जहाँ उसने दम तोड़ दिया। मारे गए संदिग्ध की पहचान जितेंद्र उर्फ़ जीतू के तौर पर हुई है। जीतू एक पुराना हिस्ट्रीशीटर है जिस पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न थानों में एक दर्जन केस दर्ज हैं। इनमें लूट और गैंगस्टर एक्ट जैसे केस शामिल हैं। जीतू पहले भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस जितेंद्र के शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही है। उसके घर वालों को सूचना दे दी गई है।
एक दिन पहले हुई मुठभेड़ में बच निकला था जीतू
इस घटना से 1 दिन पहले 28 अक्टूबर को जीतू पुलिस मुठभेड़ में बच निकला था। तब गाजियाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोविन्दनगर क्षेत्र में एक चेकिंग के दौरान उसे पकड़ने का प्रयास किया था। बाइक सवार जीतू और उसके साथी बलवीर ने भागते हुए पुलिस पर गोली भी चलाई थी। इस दौरान बलवीर के पैर में गोली लगी थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था। हालाँकि, इस दौरान जीतू फरार होने में सफल रहा था।
बोबील उर्फ बलबीर पुत्र विक्रम निबासी धर्मकाँटा वाली गली मायापुरम इन्द्रगढ़ी थाना मसूरी गाजियाबाद पैर मे गोली लगने से घायल / गिरफ्तार हुआ है जबकि उसका साथी जीतू उर्फ जितेन्द्र निवासी मिसलगढ़ी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया । अभियुक्तगण थाना मसूरी पर (2/3) pic.twitter.com/mbsti8gdAN
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) October 28, 2023
छात्रा की मौत में आरोपित था जीतू
बताते चलें कि 27 अक्टूबर, 2023 को गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में बीटेक की एक छात्रा ऑटो में बैठ कर छात्र कॉलेज से अपने घर की तरफ आ रही थी। इस दौरान बाइक सवार जीतू और बलवीर ने छात्रा का मोबाइल खींचने की कोशिश की। इसी छीना-झपटी में छात्रा चलती ऑटो से नीचे गिर पड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। काफी प्रयासों के बाद पीड़िता को बचाया नहीं जा सका था।