जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि को लेकर चल रहे छात्रों के आंदोलन के बीच एक बड़ी खबर आई है। जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार ने खुद दावा किया है कि छात्रों ने उनके ऊपर हमला किया।
जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार ने कहा विश्वविद्यालय के परिसर में ही उन पर हमला किया गया। उन्होंने समाचार एजेंसी ANI को बताया, “मैं स्कूल ऑफ ऑर्ट्स ऐंड ऐस्थेटिक्स गया हुआ था। वहाँ 10-15 स्टूडेंट्स ने मुझे घेर लिया। उन्होंने मुझे नीचे खींचने की कोशिश की और हमले के मूड में थे। भाग्यवश, मुझे सुरक्षाकर्मियों ने बचा लिया और मैं बच गया।” इस दौरान छात्रों ने उनकी कार के शीशे को भी तोड़ने का प्रयास किया।
Jawaharlal Nehru University (JNU) vice-chancellor M. Jagadesh Kumar’s car that was allegedly attacked by students inside university premises, earlier today. https://t.co/piOi56yt4b pic.twitter.com/nn85Il4hkY
— ANI (@ANI) December 14, 2019
बता दें, साल 2016 में देश विरोधी नारे लगाए जाने के कारण चर्चा में आए जेएनयू का मुद्दा अब भी शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कुछ समय से यहाँ फीस वृद्धि के मुद्दे पर छात्रों और जेएनयू प्रशासन के बीच तनातनी कायम है। बीते दिनों ने छात्रों ने प्रशासन के विरोध में राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने की कोशिश की। पुलिस की सख्ती के कारण ऐसा हो नहीं पाया। लाठीचार्ज कर पुलिस ने छात्रों को तितर-बितर कर दिया।
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है जब जेएनयू के छात्रों ने वीसी पर इस तरह हमला किया हो। इससे पहले भी जेएनयू में प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित होने पर यहाँ के छात्रों ने विरोध किया था और कुलपति जगदीश कुमार के घर में लगभग 400-500 छात्रों ने हमला किया था। इस घटना में उग्र छात्रों ने कुलपति के घर का गेट तोड़ दिया था। साथ ही कुलपति के घर का घेराव करके। ताले, खिड़कियाँ, शीशे तोड़ डाले गए थे और सुरक्षाकर्मियों से मारपीट भी की गई थी।
M Jagadesh Kumar, JNU Vice Chancellor, after some students allegedly attacked his residence: I was away in an official meeting when I came to know around 5:45-6 pm about gathering of 400-500 students in front of my home. They pushed guards & broke open the gate & entered the home pic.twitter.com/PK5AI9EbSB
— ANI (@ANI) March 25, 2019