भरतपुर में गोरक्षक श्रीकांत कौशिक के नवजात शिशु की मौत के मामले में राजस्थान पुलिस घिरती दिख रही है। हरियाणा पुलिस ने मरोड़ा गाँव के श्मशान से नवजात शिशु का शव बाहर निकलवाया है। मौत के कारण का पता लगाने के लिए डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। राजस्थान पुलिस पर श्रीकांत की गर्भवती पत्नी से मारपीट का आरोप है, जिसके कारण नवजात की मौत होने की बात कही जा रही है। हालाँकि भरतपुर पुलिस इससे इनकार कर रही है। भिवानी में गो तस्कर जुनैद और नासिर के जले शव मिलने के बाद पुलिस श्रीकांत की तलाश कर रही है।
भरतपुर की बीजेपी सांसद रंजीता कोली ने भी इस घटना को लेकर राजस्थान पुलिस पर हत्या की FIR दर्ज करने की माँग की है। साथ ही महिला आयोग को भी पत्र लिखा है। भरतपुर पुलिस पर 16 फरवरी की सुबह श्रीकांत की तलाश में उसके घर पर दबिश देने और परिजनों को प्रताड़ित करने का आरोप है। श्रीकांत की गर्भवती पत्नी के पेट पर लात मारने का आरोप है। मारपीट की वजह से उसकी पत्नी दर्द से तड़पने लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा मृत निकला। उसके मुँह से खून निकल रहा था।
बच्चे के शव का होगा पोस्टमार्टम
श्रीकांत की माँ दुलारी ने 18 फरवरी 2023 को हरियाणा के नूँह के नगीना थाने में शिकायत देते हुए राजस्थान पुलिस पर आरोप लगाया था। इस शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने रविवार (19 फरवरी 2023) को मृत बच्चे का शव मरोड़ा गाँव के श्मशान से निकाला।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नूंह जिले के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला के मुताबिक श्रीकांत की माँ की शिकायत पर अभी केस दर्ज नहीं किया गया है। उनका कहना है कि पुलिस जाँच के साथ सबूत जुटा रही है। इस मामले में जिसका भी दोष सामने आएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा सांसद ने की कार्रवाई की माँग
राजस्थान के भरतपुर से भाजपा सांसद रंजीता कोली ने इस मामले में राजस्थान पुलिस के खिलाफ राष्ट्रीय महिला और मानवाधिकार आयोग को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने श्रीकांत की माँ के दुलारी आरोपों का जिक्र करते हुए आरोपित पुलिसकर्मियों पर हत्या की FIR दर्ज करने की माँग की है। भाजपा सांसद के मुताबिक किसी निर्दोष को किसी भी हाल में न फँसाया जाए।
सांसद रंजीता कोली ने लिखा राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा औऱ राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को पत्र एक महिला के 9 महीने के बच्चे को उसके गर्भ में मारा गया ये जघन्य अपराध दोषी पुलिकर्मियों के खिलाफ भ्रूण हत्या मारपीट का मामला दर्ज कराए और राजस्थान पुलिस पर कार्यवाही करें pic.twitter.com/dxZATKBlXH
— Amardeep Sharma (@AmarTvMedia) February 20, 2023
राजस्थान पुलिस की सफाई
राजस्थान पुलिस ने खुद पर लगे आरोपों से इनकार किया है। भरतपुर के SP के मुताबिक श्रीकांत के परिजनों के आरोप गलत हैं और पुलिस उनके घर के अंदर गई ही नहीं थी। वहीं इस घटना में हरियाणा पुलिस के जवानों के शामिल होने के आरोपों पर नूंह के SP ने घटना की जाँच जिले की एडिशनल SP द्वारा कराए जाने की जानकारी दी है।
Bharatpur, Rajasthan| The police did not go inside the accused family’s home. The accused was not at home. They found his brothers. Thus they did some questioning and then came back. They are putting false accusations: Bharatpur SP on accused family allegation pic.twitter.com/cKLhD6AWpP
— ANI (@ANI) February 19, 2023
आरोपों पर कायम श्रीकांत का परिवार
श्रीकांत का परिवार राजस्थान पुलिस पर लगाए गए अपने आरोपों पर कायम है। ऑपइंडिया से बात करते हुए श्रीकांत के चाचा ने कहा कि राजस्थान पुलिस उनके घर में जबरन घुसी और उसकी मारपीट के चलते श्रीकांत की पत्नी को पेट में चोट आई जिससे बच्चा गर्भ में ही मर गया। श्रीकांत के चचेरे भाई विष्णु कौशिक ने भी राजस्थान पुलिस पर खुद को 40 घंटे तक अवैध हिरासत में रखने और टॉर्चर करने का आरोप लगाया है।