ओडिशा के संबलपुर में बुधवार (12 अप्रैल 2023) को हनुमान जयंती समन्वय समिति और बजरंग दल ने मोटरसाइकिल रैली निकाली थी। रैली जब धनुपाली इलाके की एक मस्जिद के पास पहुँची तो इस पर पथराव शुरू हो गया। इसके बाद इलाके में हिंसा भड़क उठी थी। घटना को लेकर दर्ज एफआईआर से खुलासा हुआ है कि मुस्लिम भीड़ ने भड़काऊ नारे लगाते हुए रैली में शामिल हिंदुओं पर हमला किया था।
बरेईपाली थाने के प्रभारी निरीक्षक (IIC) धीरेंद्र कुमार स्वैन द्वारा दर्ज कराई गई FIR के अनुसार रैली में लगभग 1,000 मोटरसाइकिल सवार शामिल थे। बाइक रैली बुधवार शाम 5 बजे गोविंदटोला से गोलबाजार इलाके के लिए रवाना हुई। शाम छह बजे के करीब रैली मोतीझरण चौक के पास पहुँची। धीरेंद्र कुमार भी मोतीझरण चौक पर ही तैनात थे।
एफआईआर के अनुसार जुलूस में शामिल आधे लोग मोतीझारन चौक पार कर गए, जबकि रैली में शामिल अन्य लोग कुछ समय के लिए वहीं रुक गए। रैली में शामिल लोग ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंग बली’ के नारे लगा रहे थे। तभी लगभग 200 मुस्लिमों ने जुलूस पर हमला कर दिया। उन्होंने रैली में शामिल लोगों को अपशब्द कहते हुए उन्हें तुरंत जगह खाली करने की धमकी दी।
देखते ही देखते जुलूस पर पथराव होने लगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामवादियों ने जान से मारने के इरादे से रैली के सदस्यों पर लोहे की रोड, लाठियों और तलवारों से हमला किया। हमलावर भीड़ रैली में शामिल लोगों को गालियाँ दे रही थी। एफआईआर के अनुसार हमले के दौरान मुस्लिम भीड़ लगातार ‘साले काफिर लोग’, ‘साले लोगों को काट देंगे, ‘सालों को इंडिया वापस नहीं जाने देंगे’ चिल्ला रही थी।
प्राथमिकी में 15 ज्ञात और 150 से 160 अज्ञात हमलावरों को नामजद किया गया है। ऑपइंडिया के पास भी एफआईआर की कॉपी उपलब्ध है। पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार संबलपुर जिले में इंटरनेट सुविधाएँ बंद कर दी गई हैं। सरकार ने एहितियातन अगले 48 घंटों के लिए जिले में व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर रोक लगा दी है।
Internet services suspended, Section 144 imposed in Odisha’s Sambalpur district after violence erupted during a motorbike rally on the occasion of Hanuman Jayanti Sobhayatra yesterday: District Administration
— ANI (@ANI) April 13, 2023
दूसरी तरफ हनुमान जयंती समन्वय समिति की तरफ से शुक्रवार (14 अप्रैल 2023) की शाम तक संबलपुर बंद का आह्वान किया गया है। समिति ने पुलिस पर खुफिया विफलता का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि पथराव अचानक किया गया या इसके पिछे कोई सुनियोजित साजिश थी। संबलपुर के एसपी बी गंगाधर ने कहा है कि हम घटना के दिन की तस्वीरें और वीडियो इकट्ठा कर रहे हैं। इसकी सघनता से जाँच की जाएगी।
बता दें कि रैली पर पथराव के दौरान महिला पुलिसकर्मी समेत 10 जवानों को चोट आई थी। उनका उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार अब तक 40 लोगों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है। संबलपुर में अब भी तनाव की स्थिति है।