राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल तेली का सिर कलम कर के आतंकियों ने हत्या कर दी। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने घटना की जाँच NIA को सौंप दी है, वहीं पूरे राजस्थान में धारा-144 लागू कर दी गई है। उनके परिजनों के रो-रो कर बुरा हाल है। उनकी भतीजी ने सिसकते हुए कहा कि गुनहगारों को सिर्फ सज़ा नहीं, फाँसी मिलनी चाहिए। NIA की 4 सदस्यीय टीम उदयपुर पहुँच गई है और IB के साथ मिल कर घटना की छानबीन की जा रही है।
उदयपुर के 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कन्हैया लाल तेली की पत्नी और माँ का भी रो-रो कर बुरा हाल है। उनकी पत्नी लगातार छाती पीट-पीट कर रो रही हैं। उनकी चीत्कार सुन कर आसपास खड़े पुलिस वाले अभी अपनी आँखों में आँसू आने से नहीं रोक पाए। पत्नी की माँग है कि आरोपितों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिले। उनका कहना है, “सरकार इन हैवानों को फाँसी दे। इन्होने आज एक को मारा है, कल ये दूसरों को मारेंगे।”
कन्हैया लाल के पार्थिव शरीर के पास भी पुलिस ने परिजनों और करीबी रिश्तेदारों के अलावा किसी को भी नहीं जाने दिया। पत्नी और माँ के अलावा उनकी भतीजी भी दहाड़ मार-मार कर रो रही हैं। पुलिस और परिजनों में तनातनी भी हुई, क्योंकि पुलिस पास के श्मशान में अंतिम संस्कार की बात कह रही थी, जबकि परिवार अशोक नगर श्मशान में अंतिम क्रिया-कर्म करवाना चाहता था। अंत में पुलिस को राजी होना पड़ा। उनकी अंतिम यात्रा में कई स्थानीय लोग भी पहुँचे।
‘हत्यारों को फांसी की सज़ा हो’, कन्हैया लाल की भांजी से सुनिए घटना का पूरा सच#Udaipur #Rajasthan @vishalpandeyk
— Zee News (@ZeeNews) June 29, 2022
अन्य Videos यहां देखें – https://t.co/ZoADfwSi4S pic.twitter.com/bqZCvohAcL
कन्हैया लाल की पत्नी जसोदा साहू ने कहा कि कई दिनों से वो चिंतित रहते थे, लेकिन परिवार को कुछ बताते नहीं थे। परिजनों का कहना है कि शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी और दुकान में CCTV को बंद कर दिया गया था। भांजी ने बताया कि दुकान में सीसीटीवी बंद करने का काम वैसे किसी व्यक्ति ने किया था, जो पहले से संपर्क में हो। उन्होंने कहा कि जैसे मामा को मारा है, वैसे ही उन्हें मारा जाना चाहिए।