सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में माँ-बेटी की की जल कर हुई मौत के मामले का बताते हुए एक नया वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस फ़ोर्स का नेतृत्व करते SHO द्वारा शिवलिंग को प्रणाम किया गया है। वहीं इसी वीडियो में दिख रहे एक अन्य व्यक्ति द्वारा SDM होने का दावा करते हुए उनके द्वारा शिवलिंग को चबूतरे सहित गिराने का निर्देश दिया जा रहा है। मामले की जाँच कर रही SIT ने वीडियो का संज्ञान लिया है।
लगभग 1 मिनट से कम समय के इस वीडियो में पुलिस फ़ोर्स को SDM के साथ खड़ा देखा जा सकता है। कुछ देर बाद SHO शिवलिंग के चबूतरे पर चढ़े और उन्होंने शिव को प्रणाम किया। इसके बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दिनेश गौतम को नीचे उतरने के लिए कहा जाता है। सफेद शर्ट में खड़े एक व्यक्ति जिसे SDM बताया जा रहा है उन्हें कुछ ही देर में बुलडोजर को शिवलिंग गिराने का इशारा करते देखा जा सकता है। इसके बाद JCB मशीन ने चबूतरे को तोड़ डाला।
#कानपुर_नरसंहार #कानपुर_देहात
— Abhilash dixit (@Abhilas61339612) February 18, 2023
प्रकरण में बड़ी खबर साफ दिखाई दे रहा कृपया सभी देखें और समझे sho मना कर रहे हैं और फिर भी sdm मंदिर गिरवा रहे हैं एसडीएम सीधे तौर पर जिम्मेदारhttps://t.co/oXdMNw0Ssi@DMKanpurDehat@kanpurdehatpol किसी की जान चली गई अभी तक मुख्य आरोपी गिरफ्तार नहीं
मीडिया रिपोर्ट्स में गाँव वालों के हवाले से दावा किया गया है कि थाना प्रभारी शिवलिंग को गिराए जाने के पक्ष में नहीं थे। हालाँकि, पद में काफी सीनियर SDM के जिद पर अड़े रहने के चलते शिवलिंग सहित चबूतरा आखिरकार तोड़ डाला गया। बताया जा रहा है कि चबूतरा टूटने के बाद SHO ने शिवलिंग को अपने तौलिये में लपेट कर रख दिया था। हालाँकि, इसके बाद आगजनी की घटना हो गई और घटनास्थल पर भगदड़ मच गई।
जानकारी के मुताबिक, पूरे मामले की जाँच कर रही SIT ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है। जाँच में इसे भी शामिल किया जा चुका है। हालाँकि, ऑपइंडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। गौरतलब है कि सोमवार (13 फरवरी, 2023) को कानपुर देहात के गाँव मड़ौली में एक अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान माँ-बेटी की जल कर मौत हो गई थी। इस घटना में SDM, SHO, कानूनगो, लेखपाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों और गॉंव के 4 सदस्यों के नाम नामजद FIR दर्ज हुई थी।
आरोपितों की कुल संख्या 60 है। अब तक लेखपाल और JCB ड्राइवर की गिरफ्तारी हुई है। SHO और SDM सस्पेंड कर दिए गए हैं।