उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दलित महिला का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई। इस मामले में अफसार नाम के ई-रिक्शा चालक के साथ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर मारपीट की। इस संबंध में यूपी पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ता अजय बैंडवाला, रमेश और डॉन केशू समेत 15 लोगों के खिलाफ धमकी औऱ मारपीट समेत कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही वीएचपी के नगर मंत्री अमन गुप्ता, आरोपी अज बैंडवाला और राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए कार्यकर्ताओं की जानकारी मिलते ही बजरंग दल और वीएचपी के अन्य कार्यकर्ताओं ने डीसीपी दफ्तर का घेराव किया। इस दौरान वीएचपी के तीनों नेताओं को निर्दोष बताते हुए उन्हें तत्काल छोड़ने की माँग की गई। रिपोर्ट के मुताबिक मुस्लिम युवक अफसार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ही पुलिस को सौंपा था। बजरंग दल के लोगों के मुताबिक, दो दिन पहले ही उन्होंने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई करने का आग्रह किया था।
इस मामले में जिस दलित महिला का धर्मान्तरण कराने की कोशिश की गई थी, उनका कहना है कि अफसार (आज तक की रिपोर्ट में अफ्तार) ने ही उन्हें धर्म परिवर्तन करने पर 20,000 रुपए देने का लालच दिया था। महिला ने आरोप लगाया है कि वो इस मामले में पुलिस के पास गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद उन्होंने बजरंग दल के लोगों से इसकी शिकायत की।
वीडियो में मारपीट से कौन रोक रहे
कानपुर: वरुण विहार में कुछ दिन पहले एक महिला द्वारा मुस्लिम युवक पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाया गया था, जिसके बाद बजरंग दल के लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की थी, मासूम बच्ची लगातार लगा रही थी पिता को बचाने की गुहार लेकिन पुलिस बनी रही मूकदर्शक।#UttarPradesh #UPPolice pic.twitter.com/NLSicpNOCw
— UP Tak (@UPTakOfficial) August 11, 2021
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बजरंग दल के कार्यकर्ता अफसार का हाथ पकड़ कर उसे ले जा रहे हैं और कार्यकर्ताओं को उसके साथ मारपीट करने से रोक रहे हैं। इसमें बजदरंग दल के कार्यकर्ता आरोप लगा रहे हैं कि उसने हिंदुस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए थे। इस दौरान अफसार से हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगवाए गए।
थानाक्षेत्र बर्रा अन्तर्गत राम गोपाल चौराहे के पास कच्ची बस्ती में मार-पीट की घटना के वायरल वीडियो व कार्यवाही के सम्बन्ध में पुलिस उपायुक्त,दक्षिण द्वारा दी गयी बाईट। pic.twitter.com/gxE0sawOFX
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) August 11, 2021
इस घटना को लेकर डीसीपी रवीना त्यागी ने कहा है कि थाना बर्रा क्षेत्र में रामगोपाल चौराहे के पास कच्ची बस्ती का वीडियो वायरल हुआ है। इसमें एक व्य़क्ति के साथ मारपीट की जा रही है। पीड़ित की तहरीर पर कुछ ज्ञात और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है और जो भी दोषी होगा, उसे बक्शा नहीं जाएगा।