उत्तर प्रदेश के कानपुर से जबरन धर्मांतरण के प्रयास का मामला सामने आया है। दरअसल, यह दबाव कोई और नहीं बल्कि चोरी-छुपे इस्लाम अपना चुका महिला का पति ही अपनी पत्नी और बच्चे पर डाल रहा है। कानपुर में महिला ने पुलिस से शिकायत में यह आरोप लगाया है कि उसका पति उसपर और उसके बेटे पर इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहा है।
न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के अनुसार, कल्याणपुर आवास विकास निवासी स्मिता श्रीवास्तव की वर्ष 2015 में धर्मेंद्र से विवाह हुआ था। घर में सब ठीक चल रहा था। दोनों का एक 5 साल का एक बेटा भी है। लेकिन महिला के मुताबिक, उसका बुरा दौर तब शुरू हुआ जब उसका पति धर्मेंद्र 2 साल पहले अजमेर शरीफ गया। वहाँ से लौटा तो उसके तौर-तरीके बदल गए। वह पत्नी व बेटे छिपकर मुस्लिम टोपी लगाने लगा और यहाँ तक कि नमाज भी पढ़ने लगा।
पुलिस से भिड़ा जबरन धर्मांतरण का आरोपी, UP के कानपुर का मामला #UP #Kanpur #UPPolice #ForcedConversion pic.twitter.com/UolitbLDzy
— News18 India (@News18India) January 18, 2022
महिला का कहना है कि बीते कुछ समय से धर्मेंद्र उस पर और उसके बेटे पर अपना हिन्दू धर्म छोड़कर कर इस्लाम कबूल करने का दबाव बना रहा है। जब पीड़िता स्मिता श्रीवास्तव ने अपने पति की इस हरकत का विरोध किया तो धर्मेंद्र ने उसकी भी बेरहमी से पिटाई कर दी और गाली-गलौज करने लगा। इसके साथ ही महिला ने अपने पति पर अपने ही 5 साल के बेटे को जान से मारने का प्रयास का आरोप लगाया है। मामला इतना बढ़ गया कि पीड़िता के पिता ने कल्याणपुर थाने में जबरन धर्मांतरण के आरोप में अपने दामाद के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कराई है।
कानपुर के इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब थाने में दर्ज जबरन धर्मांतरण की शिकायत के बाद पुलिस जब आरोपित धर्मेंद्र को पकड़ने गई तो वह गाली-गलौज के साथ ही यूपी पुलिस से भी हाथापाई करने लगा। वीडियो में बचाव में पुलिस भी उसकी पिटाई करती नजर आ रही है। फिलहाल, इस मामले में पीड़ित महिला के पिता की शिकायत पर जाँच शुरू कर दी है।