टोक्यो ओलंपिक 2020 में देश का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुलाकात करने और उनकी हौसला अफजाई करने की तारीफ पूर्व भारतीय क्रिकेट दिग्गज कपिल देव ने की है। उन्होंने पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी खेल जगत के खिलाड़ियों का दिल जीत लिया। पीएम मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों से मुलाकात के दौरान खिलाड़ियों को स्कूलों में जाकर स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाने की सलाह भी दी।
Dear @narendramodi Ji,
— Kapil Dev (@therealkapildev) August 18, 2021
Watched your interaction with Olympians and absolutely loved it. This will strike a chord with every sportsperson.
आज आपने पूरी Sports Fraternity का दिल जीत लिया है। जय हिंद!
Here’s something I penned. https://t.co/jhlDTnkz7c https://t.co/UmvV2skacG
उनके इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए प्रधानमंत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया औऱ कहा कि वो (कपिल देव) हमेशा खेल को पसंद करने वालों के प्रेरणा स्त्रोत रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी को मिलकर भारतीय खेलों को एक नई ऊँचाई पर पहुँचाना है।
Thank you @therealkapildev Ji for the kind words.
— Narendra Modi (@narendramodi) August 18, 2021
You have been a constant source of inspiration for all sports lovers.
All of us have to work together and ensure Indian sports reaches new heights in the times to come. https://t.co/gb1aifZBW0
द स्टेट्समैन में लिखे एक कालम में पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “यह पता नहीं कि कभी किसी प्रधानमंत्री ने कहा हो कि वो देश में खेल की संस्कृति बनाना चाहते हैं अथवा नहीं औऱ खेल के इच्छुक युवाओं के माता-पिता से उनके बच्चों को प्रोत्साहित करने की अपील की। ऐसा करने वाले पीएम मोदी शायद पहले व्यक्ति हो सकते हैं। उन्होंने यह दिखाया कि हमारे एथिलीटों में एक्टिव इंट्रेस्ट लेकर ऐसा कैसे किया जाता है।”
पूर्व क्रिकेटर के मुताबिक, जिस तरीके से ओलंपिक के दौरान पीएम ने खिलाड़ियों से बात की उसमें न तो कहीं कोई औपचारिकताएँ थी और न ही कोई भाषण था। चोट के बाद भी रवि दहिया के कुश्ती लड़ने या रवि दहिया के दाँत काटने की घटना के बारे में सवाल करना काफी कठिन था। इसके अलावा पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को इस बात की सलाह दी कि एथिलीटों को अपना ध्यान खेल पर लगाना चाहिए।
कपिलदेव ने कहा कि जिस तरह से खिलाड़ियों से बात की, उदाहरण के लिए विनेश फोगाट मेडल नहीं जीत पाने पर गुस्सा हो गई थीं, लेकिन पीएम ने उन्हें अपने गुस्से को काबू करने की सीख दी। उन्होंने ये बताया कि सफलता को सिर पर मत चढ़ने दो और असफलता को अपने दिल पर मत लो। पूर्व क्रिकेट कप्तान के मुताबिक, पीएम की यह सलाह कई पदक नहीं जीतने वाले लोगों के लिए एक बड़ी सीख थी।