जहाँ एक तरफ करण जौहर की ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ की ‘ब्रह्मास्त्र’ 9 सितंबर, 2022 को रिलीज होने के लिए तैयार है, वहीं दूसरी तरफ कंपनी की एक अधिकारी सोशल मीडिया पर खुलेआम हिन्दुओं को भला-बुरा कह रही है। श्रीमी वर्मा ने सोमवार (29 अगस्त, 2022) को लिखा, “भक्तों के पास सचमुच ‘स्मॉल Di#k इनर्जी’ है, ये काफी परेशान करने वाला है।” जब उनका विरोध होने लगा तो उन्होंने ट्वीट किया, “अरे बाप रे, सब पगला गए हैं। असल में वो सब मेरी बात को सही साबित कर रहे हैं।”
श्रीमी वर्मा ने आगे की ट्वीट्स में लिखा, “कम से कम एक गूगल सर्च तो कर लो ये समझने के लिए कि इसका मतलब क्या होता है। यहाँ तक कि भक्तों से फैक्ट-चेक करने की उम्मीद रखना भी मजाकिया है। जो मुझसे यह पूछ रहे हैं कि मुझे कैसे पता कि तुम सब के ‘Di#k’ छोटे हैं, तुम्हारी माँओं ने मुझे इस बारे में बताया। क्योंकि, कोई और महिला ये नहीं देखने वाली है।” लोगों ने उनका जम कर विरोध किया और कहा कि वो लोगों को ऐसा कैसे बोल सकती हैं।
श्रीमी वर्मा करण जौहर की कंपनी ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ में बतौर ‘डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव (नॉन फिक्शन)’ कार्यरत हैं। अंकित जैन ने उन्हें जवाब देते हुए लिखा, “ये करण जौहर के लिए काम करती है। 300 करोड़ रुपए दाँव पर लगे हुए हैं और ये जनता को ही भला-बुरा कह रही है। पब्लिक पहले ही बॉलीवुड का इलाज कर चुकी है। नुकसान तो इसके प्रोडक्शन हाउस का होगा, इसका नहीं।” श्रीमी वर्मा का एक पुराना ट्वीट भी वायरल हो रहा है।
17 जुलाई, 2019 को एक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था, “मेरे पिता संघी हैं, लेकिन मैं नहीं हूँ। हाँ, हम जैसों का भी अस्तित्व है। लोग मेरे पिता को फेसबुक पर या कहीं खोज लें, उससे पहले ये जान लीजिए।” ऋषि बागरी ने कहा कि अगर ये अपने पिता के बारे में इस तरह की बात कर सकती है तो ये सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की गंदी भाषा का इस्तेमाल कर सकती है। ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म पहले से ही विवादों में है।
If she can use this language for her own father then she can utter any filth on the public platform pic.twitter.com/tbrQMDz1Rn
— Rishi Bagree (@rishibagree) August 29, 2022
‘ब्रह्मास्त्र’ के गानों में उर्दू भाषा का जम कर इस्तेमाल किया गया है। सोशल मीडिया में एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर कपूर खुद को बीफ का प्रेमी बता रहे हैं। उनकी पत्नी आलिया भट्ट भी कह चुकी हैं कि अगर वो किसी को नहीं पसंद तो उनकी फिल्म न देखे। रणबीर जहाँ इस फिल्म में मुख्य अभिनेता हैं, आलिया फीमेल लीड रोल में हैं। इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने निर्देशित किया है। अब श्रीमी वर्मा के ट्वीट्स के बाद फिल्म के बॉयकॉट की अपील तेज़ हो सकती है।