कर्नाटक के शिवमोगा में वीर सावरकर के पोस्टर पर हुए बवाल के बाद अब चश्मदीदों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। बताया जा रहा है कि जहाँ पर सावरकर के पोस्टर फाड़े गए वहाँ पर तिरंगे का भी अपमान हुआ। कथिततौर पर सावरकर की तस्वीर फाड़ने वाले उस जगह टीपू सुल्तान और मोहम्मद अली जिन्ना के पोस्टर लगाना चाहते थे। वहीं प्रेम सिंह को चाकू मारने वालों को लेकर बताया गया है कि हमलावरों ने प्रेम के माथे पर टीका देखकर अटैक किया था।
As Police bans large gatherings in Shivamogga for three days, Republic reports #LIVE from the spot as eye-witness narrates what led to the violence – https://t.co/8HV3lddSny pic.twitter.com/pYdbb3d2mP
— Republic (@republic) August 16, 2022
रिपब्लिक टीवी से बात करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व चश्मदीद ने कहा कि 50 से 60 गुंडे सावरकर के पोस्टर फाड़ने के लिए आए थे। उन्होंने तिरंगे को अपमानित किया। वह सावरकर के पोस्टर फाड़ कर मोहम्मद अली जिन्ना और टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाना चाहते थे। चश्मदीद ने ये भी बताया कि गाँधी मैदान के बाहर कैसे एक व्यक्ति को चाकू मार दिया गया।
चश्मदीद ने कहा, “कल पूरा देश स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगाँठ की खुशी में डूबा था और भारत के स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहा था। हमने भी सार्वजनिक स्थान पर कई स्वतंत्रता सेनानियों के होर्डिंग लगाए, जिनमें से एक पोस्टर विनायक दामोदर सावरकर का था।”
बकौल चश्मदीद, “लगभग 50 से 60 गुंडों ने इकट्ठा होकर सावरकर के पोस्टर को फाड़ा जो तिरंगे के बीच था। उन्होंने पोस्टर तोड़ने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल किया और इस तरह उन्होंने तिरंगे को भी अपमानित किया। वे मुहम्मद अली जिन्ना और टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाने आए थे। झड़प के बाद हमारा एक कार्यकर्ता दोपहर भोजन के लिए अकेले घर जा रहा था, जिसे गाँधी मैदान के पास चाकू मार दिया गया।”
SHIVAMOGGA KARANATAKA !!
— Sameet Thakkar (@thakkar_sameet) August 15, 2022
Muszlim youth tried to remove banners of Veer Savarkar & replace it with Tipu Sultan banners, near Ahmed Circle. pic.twitter.com/72y425v6uZ
तिलक देख हुआ हमला
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के शिवमोगा में जिस व्यक्ति को चाकू मारने की बात सामने आई है उस व्यक्ति की पहचान प्रेम सिंह के तौर पर हुई है। एक चश्मदीद ने बताया कि उनके माथे पर तिलक लगा देख उन्हें पकड़ा गया और उन्हें चाकू मारा गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस चाकू घोंपने के मामले में 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
#SavarkarTipuFight
— TIMES NOW (@TimesNow) August 16, 2022
“Hindu man was stabbed for sporting a Tilak”, an eyewitness reveals the Shivamogga plot, wherein Prem Singh was stabbed amidst the poster war.@dpkBopanna with details. pic.twitter.com/zAWtsYsLec
इनमें दो की पहचान नदीम और अब्दुल रहमान के तौर पर हुई है जबकि जो तीसरा व मुख्य आरोपित है उसका नाम जबीउल्लाह है। उसे पुलिस ने सोमवार को पकड़ा है। वहीं शिवमोगा जिला कलेक्टर आर सेल्वमणि ने मंगलवार को धारा 144 लगाते हुए शहर और भद्रावती नगर सीमा में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। उनके आदेशानुसार 18 अगस्त तक ये रोक इलाके में रहेगी। अभी हालात नियंत्रण में हैं।