जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक सरकारी स्कूल में तिलक लगाकर जाने पर छात्रा की पिटाई का मामला सामने आया है। एक हिंदू लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को स्कूल शिक्षक निसार अहमद ने पीटा, क्योंकि उसने तिलक लगा रखी थी। उन्होंने बताया कि अभी नवरात्रि चल रही है। उनकी बेटी ने घर में पूजा करने के बाद तिलक लगाया था।
सीएनएन न्यूज 18 के पत्रकार तेजिंदर सिंघी सोढ़ी ने इस संबंध में एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो क्लिप में परिवार को अपनी पीड़ा के बारे में बात करते हुए सुना जा सकता है।
The family of a Hindu girl in Rajouri has accused that her daughter was beaten by a school teacher Nisar Ahmed as she went to school wearing a Tilak on her forehead as she had Pooja at her home for Navratras. The teacher has been placed under suspension by the Government pic.twitter.com/orAgF8njIi
— Tejinder Singh Sodhi 🇮🇳 (@TejinderSsodhi) April 5, 2022
वीडियो में लड़की के पिता ने कहा, “यहाँ मिडिल स्कूल के अंदर जिस किस्म की बात चल रही है, ऐसे में सिर्फ जम्मू-कश्मीर नहीं बल्कि पूरे हिंदुस्तान के अंदर जितने लोग रह रहे हैं, वह ऐसे मजहबपरस्ती, कौमपरस्ती के नाम पर एक-दूसरे का सिर फोड़ देंगे।” इसके साथ ही उन्होंने मामले में कार्रवाई की भी माँग की।
जानकारी के मुताबिक शिक्षक निसार अहमद कोटरांका अनुमंडल के ड्रामन पंचायत के शासकीय मध्य विद्यालय खदुरियां में पोस्टेड थे। आरोप सामने आने के बाद राजौरी जिला प्रशासन ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जिला प्रशासन राजौरी ने अतिरिक्त डीसी कोटरांका को मामले और आरोपों की जाँच करने के लिए कहा है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से उल्लेख किया है कि किसी भी स्कूल में शारीरिक दंड और बच्चों की पिटाई सख्त वर्जित है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से सामने आया था। यहाँ पर आठवीं क्लास के एक छात्र को स्कूल में तिलक लगाकर जाने पर बेरहमी से पीटा गया था। स्कूल में पढ़ाने वाली निशात (निशाद) बेगम नाम की टीचर ने बाहरी लड़कों से कह कर पवन सेन नामक बच्चे की पिटाई करवाई थी। पवन को तिलक लगाकर स्कूल आने से बार-बार मना किया गया था। लेकिन छात्र स्कूल जाने से पहले मंदिर जाता था इसलिए उसके माथे पर तिलक रहता था। इसी बात से नाराज टीचर ने पवन को ऐसे पिटवाया कि वह बेहोश हो गया।