Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाजT20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत से भड़के कश्मीरी छात्र: पंजाब के कॉलेज...

T20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत से भड़के कश्मीरी छात्र: पंजाब के कॉलेज में लगे ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, हिंदू छात्रों से मारपीट

हॉस्टल में 60-70 छात्र इकट्ठा होकर मैच देख रहे थे। जैसे ही इंग्लैंड ने ट्रॉफी जीती तभी कश्मीर के छात्र पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी करते हुए भारत विरोधी नारेबाजी करने लगे। उनकी इस हरकत का बिहार के कुछ छात्रों ने विरोध किया जिसके बाद वहाँ मारपीट होने लगी।

पंजाब के एक कॉलेज हॉस्टल में टी20 वर्ल्ड कप मैच में इंग्लैंड के जीतने के बाद दो गुटों में भिडंत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रविवार (13 नवंबर 2022) को जैसे ही इंग्लैंड ने मैच जीता तभी कॉलेज के कश्मीरी छात्र पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगे। इसके बाद बिहार के कुछ छात्रों ने उनका विरोध करते हुए ‘भारत की जय जयकार’ की। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि कॉलेज परिसर में ईंट-पत्थर चलने लगे। छात्रों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर मारा। इसका वीडियो भी आया है।

घटना फिरोजपुर रोड के लाला लाजपत राय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट कॉलेज का है। इसके हॉस्टल में 60-70 छात्र इकट्ठा होकर मैच देख रहे थे। जैसे ही इंग्लैंड ने ट्रॉफी जीती तभी कश्मीर के छात्र पाकिस्तान समर्थित नारेबाजी करते हुए भारत विरोधी नारेबाजी करने लगे। उनकी इस हरकत का बिहार के कुछ छात्रों ने विरोध किया जिसके बाद वहाँ मारपीट होने लगी।

हॉस्टल वार्डन ने दोनों गुटों को रोकने का प्रयास किया लेकिन उनकी बात सुनने की बजाय छात्रों ने उनसे भी मारपीट की। मामला कंट्रोल न होने पर वार्डन ने पुलिस को बुलाया और दोनों गुटों के छात्रों को लाठियों का इस्तेमाल करके अलग-अलग किया गया। हालाँकि तब तक 3 मेडिकल छात्र घायल हो गए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाकर उनका इलाज करवाया जा रहा है।

पूछताछ में सामने आया है कि कॉलेज के अभिषेक, दुर्गेश, विवेक समेत कई छात्र मैच लाइव देख रहे थे। जैसे ही कुछ छात्रों को लगा कि पाकिस्तान हारने वाली है उनमें गुस्सा बढ़ गया। समुदाय के छात्रों ने पाकिस्तान समर्थित नारे लगाने शुरू कर दिए और हिंसा भड़की। वहीं कश्मीरी छात्रों का कहना है कि उनके मजहब को गाली दी गई इसलिए ये पूरा विवाद हुआ।

सामने आई वीडियोज में देख सकते हैं कि कैसे छात्रों की भीड़ ने सड़क पर रखी ईंटों को उठा-उठाकर एक दूसरे पर बरसाया और फिर सड़क पर भागते नजर आए। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में छात्रों की भीड़ को पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद कहते सुना गया। अब पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -