Friday, October 18, 2024
Homeदेश-समाजशादी के रिश्तों में अड़ंगा डाल रहा था चर्च, बाइक से आया और एक...

शादी के रिश्तों में अड़ंगा डाल रहा था चर्च, बाइक से आया और एक के बाद एक 8 चर्चों पर की पत्थरबाजी: केरल की घटना

इडुक्की के पुलियानमला का रहने वाला जुबिन जोस चर्च से गुस्सा था। उसने अपनी गुस्सा उतारने के लिए चर्च पर हमला करने की ठानी थी। उसके गुस्से का कारण यह था कि चर्च उसकी शादी के लिए आने वाले रिश्तों को रोक रहा था।

केरल के इडुक्की में एक शख्स को कई चर्च पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसने रोड किनारे बने कई चर्च पर पत्थर फेंके और उन्हें क्षतिग्रस्त किया। वह चर्च से गुस्सा था इसीलिए पत्थर फेंक रहा था। उसे आगे की पूछताछ चल रही है।

जानकारी के अनुसार, इडुक्की के पुलियानमला का रहने वाला जुबिन जोस चर्च से गुस्सा था। उसने अपनी गुस्सा उतारने के लिए चर्च पर हमला करने की ठानी थी। उसके गुस्से का कारण यह था कि चर्च उसकी शादी के लिए आने वाले रिश्तों को रोक रहा था। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि जुबिन जोस का पहले भी विवाह हो चुका था, हालाँकि उसका तलाक हो गया था। वह अब दोबारा विवाह करने का प्रयास कर रहा था लेकिन चर्च इसमें अडंगा लगा रहा था। इसके कारण वह चर्च पर खीझ गया था।

चर्च से शादी ना होने देने का बदला लेने के लिए जुबिन जोस ने मंगलवार (12 मार्च, 2024) को चर्च पर हमले की योजना बनाई थी। इसके बाद वह कट्टप्पन्ना, चेट्टूकुझी समेत आसपास के स्थानों पर बने हुए चर्च पर पत्थर फेंकने और हमला करने के लिए निकल पड़ा। उसने रास्ते में आने वाले कई चर्च पर पत्थरबाजी की। वह अपनी मोटरसाइकिल से 20 किलोमीटर दूर तक चर्च पर हमला करने के लिए गया। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि उसने इस दौरान कुल आठ चर्च पर हमला किया।

जुबिन ने इन सभी चर्च में लगे शीशों पर पत्थर फेंके। चर्च पर हुए हमलों के बाद केरल पुलिस हरकत में आई और उसकी तलाश चालू की गई। पुलिस ने इन सभी स्थानों से CCTV फुटेज निकलवा कर जुबिन की पहचान की। इसके बाद उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया।

इसके बाद उससे पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि उसने अपनी शादी रोकने के कारण बदला लेने के लिए इन पर हमला किया। इससे पहले हमले के बाद अंदाजा लगाया गया था कि यह काम समाज में तनाव उत्पन्न करने के लिए किया गया है। हालाँकि, मामले की जाँच के बाद सच्चाई कुछ और ही निकली।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

गुजरात के गिर-सोमनाथ में तोड़े जो इस्लामिक ढाँचे (दरगाह+मस्जिद) वे अवैध: सुप्रीम कोर्ट को प्रशासन ने बताया क्यों चला बुलडोजर, मुस्लिम बता रहे थे...

गिर-सोमनाथ में मस्जिद-दरगाह गिराने में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवमानना नहीं हुई है, यह वहाँ के कलेक्टर ने कहा है।

‘बहराइच के दरिंदों का हो गया इलाज’: जिस अब्दुल हमीद के घर हुई रामगोपाल मिश्रा की हत्या, उसके 2 बेटों का नेपाल बॉर्डर पर...

बहराइच पुलिस ने रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित रिंकू उर्फ सरफराज खान और तालिब उर्फ सबलू का एनकाउंटर कर दिया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -