Saturday, November 16, 2024
Homeदेश-समाजगणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में आतंकी साजिश का भंडाफोड़, हथियार समेत 2 संदिग्ध...

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में आतंकी साजिश का भंडाफोड़, हथियार समेत 2 संदिग्ध गिरफ्तार, 2 हैंड ग्रेनेड भी बरामद: एक खालिस्तनी और दूसरा इस्लामी आतंकी

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार, इनके मोबाइल से आतंकी साजिश का ब्लूप्रिंट मिला है। आरोपित नौशाद हत्या के 2 मामलों में उम्रकैद की सजा काट चुका है। इसके अलावा, उसे विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में भी 10 साल की सजा भी हो चुकी है। वहीं, जगजीत कुख्यात बंबीहा गिरोह का सदस्य है। वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर था।

गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक बड़े आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। जहाँगीरपुरी इलाके से पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ के आधार पर भलस्वा डेरी से हैंड ग्रेनेड (Hand Grenade) बरामद भी किए गए हैं। दोनों संदिग्धों की पहचान जगजीत और नौशाद के तौर पर हुई है। 

दिल्ली पुलिस की टीम ने जहाँगीरपुरी के एक फ्लैट से नौशाद और जगजीत सिंह उर्फ जग्गा को UAPA के तहत गिरफ्तार किया था। दोनों को शुक्रवार (13 जनवरी 2023) को पाटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ उन्हें 14 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया।

पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया कि बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेरी में उन्होंने हैंड ग्रेनेड छिपाए हैं। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार (13 जनवरी 2023) की देर रात छापेमारी कर दोनों विस्फोटक बरामद कर लिए। वहीं, दोनों की गिरफ्तारी के वक्त पुलिस ने उनके पास से 3 पिस्टल और 22 कारतूस बरामद किए थे।

पुलिस पूछताछ के दौरान यह भी पता चला है कि जगजीत प्रतिबंधित खालिस्तानी समूहों के साथ संपर्क में था। वह विदेश में छिपे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला के साथ लगातार सम्पर्क में था। वहीं, नौशाद आतंकी संगठन हरकत उल अंसार से जुड़ा हुआ है और डबल मर्डर के केस में सजा काट कर जेल से बाहर आया हुआ था। 

दोनों ने पुलिस को ये भी बताया कि उन्होंने अपने हैंडलर के कहने पर एक व्यक्ति की हत्या भी है। उसका वीडियो बनाकर उन्होंने अपने हैंडलर को भी भेजा है। छापेमारी के दौरान पुलिस को भलस्वा डेरी वाली जगह से खून के छींटे भी मिले हैं। पुलिस की FSL टीम ने इसके नमूने इकट्ठा कर लिए।

हालाँकि, दोनों ने ये नहीं बताया कि जिस व्यक्ति की उन्होंने हत्या की थी, वह व्यक्ति कौन था। ये दोनों भलस्वा डेयरी के इसी घर में रेंट पर रहते थे। पुलिस को आशंका है कि ये दोनों किसी हाईप्रोफाइल किलिंग को अंजाम देने वाले थे। इसके साथ ही 26 जनवरी के आसपास एक बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस इसका पता लगाने की कोशिश कर रही है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को जहाँगीरपुरी इलाके में 2 संदिग्ध आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली थी। 12 जनवरी 2023 को छापेमार कर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। जगजीत उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का रहने वाला है, जबकि नौशाद का घर दिल्ली के जहाँगीरपुरी में है। 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार, इनके मोबाइल से आतंकी साजिश का ब्लूप्रिंट मिला है। आरोपित नौशाद हत्या के 2 मामलों में उम्रकैद की सजा काट चुका है। इसके अलावा, उसे विस्फोटक अधिनियम के एक मामले में भी 10 साल की सजा भी हो चुकी है। वहीं, जगजीत कुख्यात बंबीहा गिरोह का सदस्य है। वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल पर बाहर था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

PM मोदी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में दिया जीत का ‘महामंत्र’, बताया कैसे फतह होगा महाराष्ट्र का किला: लोगों से संवाद से लेकर बूथ...

पीएम नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनको चुनाव को लेकर निर्देश दिए हैं।

‘पिता का सिर तेजाब से जलाया, सदमे में आई माँ ने किया था आत्महत्या का प्रयास’: गोधरा दंगों के पीड़ित ने बताई आपबीती

गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने और 59 हिंदू तीर्थयात्रियों के नरसंहार के 22 वर्षों बाद एक पीड़ित ने अपनी आपबीती कैमरे पर सुनाई है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -