Monday, December 23, 2024
Homeदेश-समाज'सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को हाईजैक कर लिया, छीन ली चुने हुए संसद की...

‘सुप्रीम कोर्ट ने संविधान को हाईजैक कर लिया, छीन ली चुने हुए संसद की बादशाही’: केंद्रीय कानून मंत्री ने शेयर किया पूर्व जज का वीडियो

"हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट के अंतर्गत नहीं आता है। ये हर राज्य की इंडीपेंडेंट बॉडी है। अब देखिए, हाईकोर्ट के जज को सुप्रीम कोर्ट के जज अपॉइंट करते हैं।"

देश के कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कॉलेजियम विवाद के बीच दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व जज आरएस सोढ़ी (RS Sodhi) का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में पूर्व जज सोढ़ी सुप्रीम कोर्ट द्वारा ‘संविधान को हाईजैक’ करने की बात कहते हैं। रिजिजू ने कहा कि हमारी न्यायपालिका स्वतंत्र है लेकिन हमारा संविधान सर्वोच्च है।

रिजिजू ने पूर्व जज आरएस सोढ़ी का वीडियो शेयर करते हुए कहा कहा, “एक जज की नेक आवाज: भारतीय लोकतंत्र की असली खूबसूरती इसकी सफलता है। जनता अपने प्रतिनिधियों के माध्यम से स्वयं शासन करती है। चुने हुए प्रतिनिधि लोगों के हितों का प्रतिनिधित्व करते हैं और कानून बनाते हैं। हमारी न्यायपालिका स्वतंत्र है लेकिन हमारा संविधान सर्वोच्च है।”

उन्होंने आगे कहा, “वास्तव में अधिकांश लोगों के ऐसे ही विचार हैं। यह केवल वे लोग हैं जो संविधान के प्रावधानों और लोगों के जनादेश की अवहेलना करते हैं और सोचते हैं कि वे भारत के संविधान से ऊपर हैं।”

दरअसल किरेन रिजिजू ने जिस जज आरएस सोढ़ी का वीडियो शेयर किया था, उन्होंने ‘लाइव स्ट्रीट लॉ’ को दिए साक्षात्कार में कॉलेजियम सिस्टम पर खुल कर बात की थी। उन्होंने कहा था, “जब संविधान बना था तो इसमें एक सिस्टम था। इसमें बताया गया था कि जज कैसे अपॉइंट होते हैं। संविधान में संशोधन की प्रणाली को जो असंवैधानिक बता रहे हैं, तो क्या वह संविधान में संशोधन कर सकते हैं? यह संशोधन तो पार्लियामेंट ही करेगा, लेकिन मुझे लगता है कि सुप्रीम कोर्ट ने पहली दफा संविधान को ही हाइजैक कर लिया है। अब वे कहते हैं हम खुद को अपॉइंट करेंगे और इसमें सरकार का कोई हाथ नहीं होगा।”

इंटरव्यू में पूर्व जज सोढ़ी आगे कहते हैं, “हाईकोर्ट सुप्रीम कोर्ट के अंतर्गत नहीं आता है। ये हर राज्य की इंडीपेंडेंट बॉडी है। अब देखिए, हाईकोर्ट के जज को सुप्रीम कोर्ट के जज अपॉइंट करते हैं। और सुप्रीम कोर्ट के जज कहाँ से अपॉइंट होते हैं, यहीं से अपॉइंट होते हैं। ऐसे में ये हो गया है कि जो हाई कोर्ट के जज खुद को सुप्रीम समझ रहे थे, वे सब सुप्रीम कोर्ट की और देखना शुरू कर देते हैं। अब सुप्रीम कोर्ट कहता है कि इसको यहाँ भेज दो, इसको वहाँ भेज दो। इसका वहाँ ट्रांसफर कर दो। अब हाईकोर्ट तो सुप्रीम कोर्ट के अंतर्गत हो गया लेकिन संविधान ने तो ऐसा कभी कहा ही नहीं।”

उन्होंने कहा, “सुप्रीम कोर्ट अपने दायरे में सुप्रीम है, हाईकोर्ट अपने दायरे में सुप्रीम था, लेकिन अब हाईकोर्ट के सारे जज सुप्रीम कोर्ट के पीछे पूँछ हिलाते हैं। यह कोई अच्छी चीज़ है क्या? मेरे हिसाब से ये बादशाही खुद सुप्रीम कोर्ट ने ले ली, जो बादशाही संसद की थी।”

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

किसी का पूरा शरीर खाक, किसी की हड्डियों से हुई पहचान: जयपुर LPG टैंकर ब्लास्ट देख चश्मदीदों की रूह काँपी, जली चमड़ी के साथ...

संजेश यादव के अंतिम संस्कार के लिए उनके भाई को पोटली में बँधी कुछ हड्डियाँ मिल पाईं। उनके शरीर की चमड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी।

PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ : जानें अब तक और कितने देश प्रधानमंत्री को...

'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' कुवैत का प्रतिष्ठित नाइटहुड पुरस्कार है, जो राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को दिया जाता है।
- विज्ञापन -