जमातियों द्वारा देश के कोने-कोने में कोरोना महामारी फैलाते जाने की भयावह और दुखद खबरों के बीच आज एक अच्छी खबर आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जानकारी दी कि 15 राज्यों के 25 जिलों में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। ये वैसे 25 जिले हैं, जिनमें कोरोना संक्रमित केस पाए गए थे।
पिछले दो हफ्तों से इन जिलों से कोई नया केस सामने न आना दर्शाता है कि यदि कोरोना के खिलाफ इन जिलों में यूँ ही सतर्कता बरती जाती रही तो उम्मीद है कि ये 25 जिले कोरोना के खिलाफ जंग में जीत हासिल कर लेंगे। लव अग्रवाल ने यह भी बताया कि इन जिलों में आगे कोई नया केस नहीं आए इसके लिए सारे कदम उठाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन जिलों के नाम गिनाते हुए कहा (जिले के नामों की सूची अंत में है), “जब यहाँ कोरोना पॉजिटिव केस आए तो जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट स्ट्रैटिजी के अनुसार काम किया। जिसके परिणाम हमें दिखने लगे हैं लेकिन अभी भी आवश्यकता है कि हम अपनी विजिलेंस उसी एनर्जी के साथ बनाए रखें। हम यह सुनिश्चित करें कि आनेवाले दिनों में इन जिलों में पॉजिटिव केस ना आएँ।”
संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में आगे कहा कि हम हर स्तर पर अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर रहे हैं और तकनीकी की मदद से लाइव केस ट्रैकिंग, केस प्रबंधन और उसको रोकने के कन्टेनमेंट प्लान को लागू करने के साथ-साथ उसकी मॉनिटरिंग भी कर रहे हैं।’
इस प्रेस कॉन्फ्रेन्स में लव अग्रवाल ने देश में कोरोना से संबंधित नवीनतम आँकड़ा भी सामने रखा। उन्होंने बताया कि देश में अबतक कोरोना संक्रमित कुल मामलों की संख्या 9352 हो गई है जिसमें से 980 ठीक हो चुके हैं जबकि 8048 एक्टिव केसेस हैं। इसके अलावा देश में अबतक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 324 हो चुकी है। लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 905 नए मामले सामने आए हैं जबकि 51 मौतें हुईं हैं।
देश में कोरोना वायरस से निपटने और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर सोमवार को हुई स्वास्थ्य और गृह मंत्रालय की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह भी बताया गया कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में नेशनल कैडेट कोर्ड की भी मदद ली जा रही है। इसमें अब तक 50 हजार से ज्यादा लोगों ने वॉलंटियर किया है। इन सबके अतिरिक्त अब तक 30 करोड़ से अधिक लोगों को 28256 करोड़ रुपए की आर्थिक मदद भी दी गई है।
States are working continuously to enforce lockdown measures. Retired personnel, NSS (National Service Scheme) & NCC cadets, & officials of other depts too are assisting police in enforcing lockdown measures: Punya Salila Srivastava, Joint Secy, Ministry of Home Affairs. #COVID19 pic.twitter.com/tWSKAfd62o
— ANI (@ANI) April 13, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवावास्तव ने यह भी जानकारी दी कि ट्रकों और गुड्स कैरियर की इंटर स्टेट या इंट्रा स्टेट की आवाजाही पर कोई रोक नहीं है। आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ सभी प्रकार का सामान ट्रांसपोर्ट हो रहा हो। ट्रक में ड्राइवर के अलावा एक और व्यक्ति की छूट है।
पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन उपायों को अच्छे ढंग से लागू करने के लिए सभी राज्य लगातार काम कर रहे हैं। जिसमें सेवानिवृत्त कर्मी, एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना), एनसीसी कैडेट और अन्य डिपो के अधिकारी भी पुलिस की सहायता कर रहे हैं।
इस दौरान मौजूद रहे भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के रमन आर गंगाखेडकर ने बताया कि कल तक हमने कोरोना वायरस यानी COVID-19 के 2,06,212 टेस्ट किए हैं और जिस प्रकार से हम टेस्ट कर रहे हैं, हमें इस संबंध में चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि अभी भारत के पास अगले 6 हफ्ते तक के लिए टेस्टिंग का पर्याप्त स्टॉक है तथा चीन से भेजी गई COVID-19 किट की पहली खेप भी 15 अप्रैल तक भारत आ जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये हैं वो 25 जिले जिन में 14 दिनों से कोरोना संक्रमण का कोई नया केस सामने नहीं आया- गोंदिया-महाराष्ट्र, राजनांदगांव, दुर्ग और विलासपुर- छत्तीसगढ़, देवनगिरि, उडुपी, तुमकुरु और कोडगू- कर्नाटक, वायनाड और कोट्टायम- केरल, वेस्ट इम्फॉल- मणिपुर, साउथ गोवा-गोवा, राजौरी- जम्मू-कश्मीर, आइजोल वेस्ट-मिजोरम, माहे-पुडुचेरी, एसबीएस नगर-पंजाब, पटना, नालंदा, मुगेर-बिहार, प्रतापगढ़- राजस्थान, पानीपत, रोहतक, सिरसा-हरियाणा, पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड, भद्राद्रि कोट्टागुड़म- तेलंगाना