हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले में एक हिन्दू लड़की द्वारा दूसरे समुदाय के शादीशुदा व्यक्ति से निक़ाह किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ख़बर के अनुसार लड़की पिछले 3 दिन से लापता है जिसका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है। इस बात से गाँव में तनाव का माहौल इस क़दर बना हुआ है कि लोगों ने युवक के घर को आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती करवाकर पूरे गाँव को सील कर दिया। इतने के बाद भी लोगों का ग़ुस्सा जस का तस बरकरार है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए नालागढ़ के SDM और बद्दी के SP समेत अन्य अधिकारियों ने मौक़े पर पहुँचकर ग्रामीणों को उचित जाँच किए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद गाँव में शांति का माहौल बन सका।
जानकारी के अनुसार, प्रशासनिक अधिकारियों ने गाँव में रह रहे युवक के परिवार को फ़िलहाल 2 घंटे के भीतर गाँव से निकल जाने का आदेश दिया और 4 अप्रैल तक सामान समेत गाँव छोड़ने को कहा। इसके अलावा औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ की नदियों के किनारे बसे प्रवासी लोगों को भी वहाँ से हटने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
बद्दी के SP रोहित मालपानी ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहराई से जाँच कर रही है और जल्द ही अगवा की गई लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वो किसी भी तरह का आपसी विवाद न करें जिससे क़ानून को हाथ में लेने की नौबत आए, साथ ही भरोसा दिलाया कि प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ हैं।
इसी मामले पर दैनिक जागरण ने अपनी ख़बर में लिखा है कि हिमाचल में लव जिहाद का ख़तरनाक खेल खेला जा रहा है। बाहर से आए दूसरे मजहब के लोग हिमाचल की लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फँसा कर वहाँ की ज़मीने हथिया लेते हैं। सीमांत क्षेत्रों में हुए सर्वे के अनुसार क़रीब 300 से अधिक लव जिहाद के मामले उजागर हो चुके हैं। जागरण ने अपनी ख़बर में हिमाचल सरकार से यह अपील की है कि वो बाहरी लोगों के राशनकार्ड बनवाने में तत्काल रोक लगा दी जाए और हिमाचल की बेटियों को लव जिहाद से बचाने के लिए ठोस क़दम उठाए जाएँ।