Friday, November 15, 2024
Homeदेश-समाजनाबालिग से रेप केस में गिरफ्तार आबकारी सब इंस्‍पेक्टर पंकज जैन को CM शिवराज...

नाबालिग से रेप केस में गिरफ्तार आबकारी सब इंस्‍पेक्टर पंकज जैन को CM शिवराज ने किया बर्खास्त, कहा- नहीं होगी कोई जाँच

शिवराज सिंह चौहान ने अपनी निर्धारित कैबिनेट बैठक से पहले कहा, "हमने नाबालिग से रेप के आरोपित एक्साइज सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है और इस मामले में अब कोई विभागीय जाँच नहीं होगी।"

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाबालिग नौकरानी से दुष्‍कर्म के आरोपित आबकारी उप निरीक्षक पंकज जैन की सेवाओं को समाप्त कर दिया है। पंकज जैन को मंगलवार (जुलाई 21, 2020) को उज्जैन के एक होटल से गिरफ्तार किया गया था। सीएम शिवराज सिंह ने पंकज जैन की सेवाओं को बर्खास्‍त करते हुए फैसला सुनाया है कि इस मामले में अब कोई विभागीय जाँच नहीं होगी।

शिवराज सिंह चौहान ने अपनी निर्धारित कैबिनेट बैठक से पहले कहा, “हमने नाबालिग से रेप के आरोपित एक्साइज सब इंस्पेक्टर को बर्खास्त करने का निर्णय लिया है और इस मामले में अब कोई विभागीय जाँच नहीं होगी।”

बता दें पुलिस ने आबकारी उप निरीक्षक पंकज जैन को मंगलवार को उज्जैन में इंदौर रोड पर स्थित होटल मधुबन से गिरफ्तार किया था। पंकज जैन पिछले लगभग 11 महीने से अपनी नाबालिग नौकरानी का बालात्कार करता रहा और उसके वीडियो बनाता रहा। पंकज जैन उसे झूठे मुकदने में फँसाने की धमकी देता था। साथ ही कहता था कि तुम्हें पत्नी के गहने चोरी के आरोप में फँसा दूँगा। लड़की उसकी धमकियों से डर जाती थी।

लड़की का यह भी आरोप है कि वो उसे अक्सर गंदी फिल्में मोबाइल पर भेजता था और गंदी बातें भी लिखता था। पंकज की प्रताड़ना से तंग आकर लड़की ने होटल पहुँचने से पहले ही पुलिस को सूचना दे दी थी।

पुलिस के अनुसार पीड़िता आरोपित पंकज जैन के घर पर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है। उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि जैन कुछ वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उसके साथ बलात्कार कर रहा था। पीड़िता ने यह भी बताया कि आरोपित ने उसे एक होटल में बुलाया था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने होटल में जाल बिछाया और आरोपित के साथ होटल में ठहरने के बाद आबकारी अधिकारी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

जैन ने होटल में अपने आने-जाने की कोई जानकारी भी दर्ज नहीं करवाई थी। इस पर पुलिस ने होटल मैनेजर और कर्मचारी को भी हिरासत में ले लिया है। पंकज जैन पर आईपीसी की धारा 376 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (POCSO) अधिनियम की अन्य संबंधित धाराओं के तहत बलात्कार के आरोप के तहत मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि इससे पहले शिवराज सरकार ने भोपाल के रेप आरोपित पत्रकार प्यारे मियाँ से सरकारी आवास छीन लिया था। इसके साथ ही ‘अफ़कार’ अख़बार चलाने के लिए उसे मिले पत्रकार की अधिमान्यता भी रद्द कर दी गई। नाबालिग लड़कियों को पार्टी के बहाने बुला कर शराब पिला कर नचवाने वाले और फिर उनका बलात्कार करने वाले भोपाल के पत्रकार प्यारे मियाँ को जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया था।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

बांग्लादेशी लड़कियों को भारत में हर महीने में ₹1 लाख: घुसपैठ के बाद देह-व्यापार का धंधा, बनवाया जाता था फर्जी ID से लेकर सिम...

रोनी मंडल को इस गिरोह का सरगना माना जा रहा है, जो बांग्लादेशी लड़कियों को अवैध तरीके से भारत लाने और उनकी तस्करी में सक्रिय भूमिका निभाता था। रोनी मंडल खुद अवैध घुसपैठिया है।

बीवी 18 साल से कम हो तो सहमति से सेक्स भी रेप: बॉम्बे हाई कोर्ट, शरीयत वाले ’15 साल की जवानी में निकाह’ पर...

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि यदि पति नाबालिग पत्नी के साथ सहमति से भी यौन संबंध बनाता है तो उस पर बलात्कार का मामला दर्ज किया जा सकता है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -