रमजान का महीना चल रहा है, लेकिन इस दौरान भी तीन तलाक जैसी कुप्रथा से जुड़ी ख़बरें सामने आ रही हैं। ताजा मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर का है, जहाँ 42 साल की मुस्लिम महिला जाहिदा बी को मामूली विवाद के बाद उसके शौहर में तीन बार तलाक-तलाक-तलाक (Triple Talaq) कहकर उससे सारे संबंध खत्म कर दिए। उसे घर से बाहर निकाल दिया। ‘तीन तलाक’ को भारतीय संसद के माध्यम से कानून बना कर प्रतिबंधित किए जाने के बावजूद इस तरह की घटना सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना इंदौर के सदर बाजार इलाके की है। बुधवार (6 अप्रैल, 2022) को सदर थाने में फरियाद लेकर आई मुस्लिम महिला ने अपने शौहर के खिलाफ ‘तीन तलाक’ देने का केस दर्ज कराया। हालाँकि, उसे अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। पीड़िता जाहिदा बी के मुताबिक, 20 साल पहले मोहम्मद खालिद नाम के शख्स से उसका निकाह हुआ था। उसके दो बेटे भी हैं। बड़ा 18 साल का तो छोटा 15 साल का है।
प्रेमिका के बारे में पूछा तो तलाक दिया
जाहिदा का आरोप है कि एक दिन उसे अपने शौहर के दूसरी औरत के साथ प्रेम प्रसंग के बारे में पता चला। इसकी जानकारी लगते ही जब उसने उससे इस बाबत पूछताछ की तो इसको लेकर दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। इस बीच बुधवार को पीड़िता का शौहर मोहम्मद खालिद अपने घर आया और दरवाजे से ही उसे तीन बार तलाक बोल कर खुद अपनी प्रेमिका के पास चला गया। उसने जाहिदा को भी उसके बच्चों समेत घर से बाहर कर दिया।
जब जाहिदा ने इसकी जानकारी अपने मायके वालों को दी तो उन्होंने उसे समझाने की कोशिशें की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। जाहिदा बजरिया की रहने वाली है। इसके बाद उसने पुलिस में शौहर के ही खिलाफ केस दर्ज करा दिया। इस मामले में पुलिस अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि महिला के शौहर ने उससे कहा कि वो उसे पसंद नहीं है औऱ इसी बात को लेकर विवाद हुआ था।