शाहरुख खान की फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर लोगों की नाराजगी बढ़ती जा रही है। महाराष्ट्र में भाजपा नेता राम कदम भी ‘पठान’ के विरोध में उतर आए हैं। उन्होंने ट्वीट कर फिल्म निर्माताओं से अपना पक्ष रखने को कहा। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व का अपमान करने वाली कोई भी फिल्म महाराष्ट्र में नहीं चलने दी जाएगी।
राम कदम ने पठान फिल्म को लेकर 2 ट्वीट किए। पहले ट्वीट में राम कदम ने कहा कि देश के साधू-संतों के अलावा कई हिंदू संगठन इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र में हिंदुत्व विचारधारा वाली सरकार है। बेहतर होगा कि फिल्म निर्माता अपना रुख स्पष्ट करें। उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा कि हिंदुत्व का अपमान करने वाली कोई भी फिल्म या सीरियल महाराष्ट्र में नहीं चल पाएगा। उन्होंने पूछा कि क्या JNU धारी लोग जानबूझकर जनेऊ धारी विचारधारा को आहत करने का दुस्साहस कर रहे हैं?
द्वारा कही जा रही है .उस पर स्पष्टतासे अपना रुख बयान करे .
— Ram Kadam (@ramkadam) December 16, 2022
पर यह निश्चित है . महाराष्ट्र के भूमी पर #हिंदुत्व का अपमान करने वाली कोई भी फिल्म हो या सिरीयल हो. वह चल नही पायेगी.
JNUधारी क्या ज़नेउ धारी विचारधारा को जानबूझकर आहत करनेका क्या ये दुस्साहस है ?
जय श्रीराम
इसके पहले मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गाने में दीपिका पादुकोण की वेशभूषा और इसे फिल्माने के तरीके पर आपत्ति जता चुके हैं। उन्होंने कहा था, “फिल्म पठान (Pathan) के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि यह गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है। ‘बेशरम रंग’ गाने के बोल, दृश्यों और भगवा व हरे रंग की वेशभूषा को ठीक किया जाए। वरना हम तय करेंगे कि मध्य प्रदेश में फिल्म की स्क्रीनिंग होनी चाहिए या नहीं।”
फिल्म #Pathan के गाने में टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) December 14, 2022
वेशभूषा बेहद आपत्तिजनक है और गाना दूषित मानसिकता के साथ फिल्माया गया है।
गाने के दृश्यों व वेशभूषा को ठीक किया जाए अन्यथा फिल्म को मध्यप्रदेश में अनुमति दी जाए या नहीं दी जाए,यह विचारणीय होगा। pic.twitter.com/Ekl20ClY75
उधर अब तक हिंदू संगठनों का विरोध झेल रही शाहरुख खान की फिल्म पठान को मुस्लिम संगठनों के विरोध का भी सामना करना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश के उलेमा बोर्ड ने फिल्म का विरोध किया है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि पठान फिल्म को राज्य में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
उलेमा बोर्ड के अलावा ऑल इंडिया मुस्लिम त्योहार कमिटी ने भी शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ का विरोध किया है। मुस्लिम त्योहार कमेटी ने एक कदम आगे बढ़कर ऐलान किया कि फिल्म को मध्य प्रदेश तो क्या देशभर में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे। पठान फिल्म का विरोध कर रहे मुस्लिम संगठन शाहरुख खान पर मजहब को बदनाम करने का आरोप लगा रहे हैं।
आपको बता दें पिछले दिनों पठान फिल्म का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज किया गया था। गाना रिलीज होने के बाद से ही फिल्म के बायकॉट की माँग तेज हो गई है। गाने के कई दृश्यों में दीपिका को भगवा रंग की बिकनी पहने दिखाया गया है। जिसे लेकर लोग नाराज़ हैं।