कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच रिलायंस समूह सक्रियता से देश की सहायता के लिए आगे आया है। महाराष्ट्र को 100 टन ऑक्सीजन मुफ्त में उपलब्ध कराने से लेकर अब देश का सबसे बड़ा ऑक्सीजन उत्पादक बन गया है रिलायंस समूह। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) देश में सबसे ज्यादा मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहा है। वर्तमान में रिलायंस की जामनगर रिफाइनरी और उसके दूसरे अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से 1000 मीट्रिक टन मेडिकल लिक्विड ऑक्सीजन का उत्पादन हो रहा है जो कि देश के कुल मेडिकल ऑक्सीजन उत्पादन का लगभग 11% है।
Reliance Industries rallies its resources on a war footing to become India’s largest producer of Medical Grade Liquid Oxygen from single location. Produces over 11% of India’s total production of Medical Grade Liquid Oxygen-meeting needs of nearly every 1 in 10 patients: Reliance
— ANI (@ANI) May 1, 2021
RIL के अनुसार कंपनी का मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन शून्य से आज 1000 मीट्रिक टन तक पहुँच गया है जिससे प्रतिदिन लगभग 100,000 मरीजों की ऑक्सीजन की आवश्यकताओं की पूर्ति हो रही है। कंपनी के अनुसार चेयरमैन मुकेश अंबानी खुद ही ऑक्सीजन के उत्पादन और उसके सरल परिवहन की समीक्षा कर रहे हैं।
Chairman Mukesh Ambani personally supervising scale-up of production and transportation at Jamnagar. In April 2021, Reliance supplied over 15,000 MT of Medical Grade Liquid Oxygen free of cost – helping nearly 15 lakh patients: Reliance Industries Limited
— ANI (@ANI) May 1, 2021
RIL के द्वारा दिए गए आँकड़ों के अनुसार अप्रैल 2021 में रिलायंस के द्वारा 15,000 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन लगभग 15,00,000 मरीजों को मुफ्त में उपलब्ध कराई जा चुकी है।
रिलायंस कंपनी ने बताया कि ARAMCO, BP और भारतीय वायु सेना की सहायता से ऑक्सीजन परिवहन के लिए 24 ISO कंटेनर्स को एयरलिफ्ट किया जा चुका है और आगे अधिक ISO कंटेनर्स की व्यवस्था करने की योजना है।
Reliance airlifted 24 ISO containers for transporting Oxygen – creating an additional 500 MT of transportation capacity for India. Since thanks to ARAMCO, BP and IAF for their help in sourcing & transportation. More ISO containers being airfreighted over the next few days: RIL
— ANI (@ANI) May 1, 2021
RIL के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा, “रिलायंस के लिए Covid-19 के इस बढ़ते संक्रमण के दौरान लोगों की जान बचाने से अधिक जरूरी कुछ भी नहीं है।“ उन्होंने जामनगर के अपने इंजीनियर्स पर गर्व करते हुए कहा कि उन्होंने संकट की इस घड़ी में मेडिकल ऑक्सीजन की आवश्यकता की पूर्ति के लिए राष्ट्रसेवा के भाव से जो कार्य किया है वह सराहनीय है।
मेडिकल ऑक्सीजन के उत्पादन और उसके परिवहन के लिए रिलायंस ने दो स्तर पर आधारित रणनीति बनाई है। पहली रणनीति है, जामनगर और दूसरे औद्योगिक केंद्रों में मेडिकल ऑक्सीजन के तीव्र उत्पादन के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं पर ध्यान देना और दूसरी रणनीति है, लोडिंग-अनलोडिंग और परिवहन साधनों तथा प्रक्रियाओं का संवर्धन।
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी ने कहा कि महामारी के इस दौर में एक-एक जान कीमती है और देश की सहायता करने के लिए रिलायंस सब कुछ करेगा।
रिलायंस ने बताया कि उसके द्वारा विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ‘मुफ्त’ में मेडिकल ऑक्सीजन मुहैया कराई जा रही है। महामारी के दौरान देश में रिलायंस अब तक 55,000 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर चुका है।