Sunday, December 22, 2024
Homeदेश-समाजजहाँ होनी थी माता की चौकी, वहाँ मुस्लिमों ने रख दिया कबाड़: पालघर में...

जहाँ होनी थी माता की चौकी, वहाँ मुस्लिमों ने रख दिया कबाड़: पालघर में नवरात्रि मनाना दूभर, पीड़ित हिंदू बोले- सोसायटी में मदरसा बनाने वाले हमें रोक रहे

वीडियो में हिंदू महिला उसी रास्ते के बगल का विजुअल दिखाती है, जिसमें कई बड़े-बड़े ताजिया रखे हुए हैं। उसके पीछे मुस्लिमों का धार्मिक झंडा लगाया हुआ है। महिला कह रही है, "इनका झंडा सालों और यह सामान यहाँ सालों भर रखा रहता है और हमारा झंडा लात मारकर हटाया जाता है।"

महाराष्ट्र के पालघर जिले के नालासोपारा में हिंदुओं को नवरात्रि मनाने से रोका जा रहा है। सामने आई खबरों के मुताबिक, यह मामला एक सोसायटी का है। सोसायटी में हिंदू के साथ-साथ मुस्लिम समुदाय के लोग भी रहते हैं। उनका आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग सोसायटी में नवरात्रि पूजा करने से रोक रहे हैं, जबकि खुद के लिए अवैध रूप से मदरसा बना रखा है और वहाँ हर समय नमाज होती है।

इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में स्थानीय हिंदू सोसायटी के गेट पर पहुँचे और वहाँ पूजा का आयोजन करने की कोशिश की। हालाँकि, घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस भी मौके पर पहुँची और हिंदू समुदाय के लोगों को पूजा करने से रोक दिया। इस बात को लेकर आसपास के इलाके के हिंदुओं में भारी आक्रोश है।

दरअसल, कुछ साल पहले दो हिंदू साधुओं की सरेआम पीट-पीटकर मौत के घाट उतारने के बाद चर्चा में आए पालघर जिले में नालासोपारा शहर स्थित है। नालासोपारा पश्चिम के यशवंत गौरव इलाके में ऑरेंज हाइट्स नाम की एक सोसायटी है। इस सोसायटी में हिंदू और मुस्लिम निवासियों की लगभग बराबर आबादी है। हिंदू समुदाय के लोगों का आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के लोग उन्हें हर तरह से परेशान करते रहते हैं।

इस सोसायटी में हिंदू निवासी नवरात्रि के अवसर पर माता की चौकी रखने और गरबा का आयोजन करने की योजना बना रहे थे। इसके बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आयोजन स्थल पर लोहे के पत्तर आदि अनेक कबाड़ डाल कर हिंदुओं को परेशान करना शुरू कर दिया। उनका कहना है कि सोसायटी में इस तरह का धार्मिक आयोजन नहीं होगा। इसके बाद हिंदू समुदाय के लोग थाने पहुँचे, लेकिन वहाँ से भी इन्हें राहत नहीं मिली।

इस घटना के विरोध में बाहर से आए हिंदू संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि सोसायटी के लोगों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से तीन तक निवेदन किया कि उन्हें नवरात्रि मनाने दिया जाए, लेकिन वे नहीं माने। भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने कहा, “ये सोचने की बात है कि आज हमें अपने ही देश में अपने देवी-देवता की पूजा करने और त्योहार मनाने के लिए लोगों से पूछना पड़ रहा है।”

एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “ये लोग (मुस्लिम) हमें यहाँ नवरात्रि मनाने से रोक रहे हैं, लेकिन इन्होंने यहाँ मदरसा बना रखा है। ये मदरसा किससे पूछकर बनवाया है। सोसायटी में रहने की अनुमति है, मदरसा बनाने की नहीं।” उस शख्स ने सवाल किया कि हिंदुओं को पूजा करने और उनका त्योहार मानने से रोकने की इजाजत मुस्लिम समुदाय के लोगों को किसने दी? हिंदुओं ने कहा कि वे यहाँ पूजा करने आए हैं, वे पूजा करके जाएँगे।

सोसायटी में हिंदुओं के परेशान करने वाले कई वीडियो सामने आए

ऑरेंज हाइट्स में हिंदू समुदाय के लोगों को किस तरह परेशान किया जा रहा है, इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर आए हैं। इनमें सोसायटी के हिंदुओं के द्वारा बताया जा रहा है कि उन्हें परेशान करने के लिए कॉमन एरिया पर कब्जा कर लिया गया है। उनके रास्ते को ब्लॉक करने की कोशिश की जा रही है। उनके ड्रेनेज सिस्टम को ढप करने की कोशिश की जा रही है।

ऐसे ही एक वीडियो को काजल हिंदुस्तानी नाम की महिला ने सोशल मीडिया साइट X पर साझा किया है। इस वीडियो में एक महिला कह रही है, “ऐसे हमे रोका जा रहा है। जब मन करे पतरा लगा दिया जाता है। जब मन करे रास्ता रोक दे। जब मन करे गाड़ी रोक दे। जब मन करे गेट बंद कर दे। जब मन हमारा झंडा फेंक दे। जब मन करे, हमारा मुँह बंद कर दे।”

वीडियो में दिख रहा है कि रास्ते में लोहे जैसा दिखने वाला पतरा गिराया और रास्ता बंद किया हुआ है। वहाँ से चार पहिया गाड़ी निकालना बेहद मुश्किल है। वहीं सामने की तरह कुछ मुस्लिम महिलाएँ दिख रही है। वे चुपचाप हिंदू महिलाओं को वीडियो बनाते हुए देख रही है। हिंदू महिलाओं का कहना है कि यहाँ दो साल से उन्होंने रास्ता बंद कर रखा है। उन्होंने इमरजेंसी सर्वेिसेज को भी बंद कर रखा है।

वीडियो में हिंदू महिला उसी रास्ते के बगल का विजुअल दिखाती है, जिसमें कई बड़े-बड़े ताजिया रखे हुए हैं। उसके पीछे मुस्लिमों का धार्मिक झंडा लगाया हुआ है। महिला कह रही है, “इनका झंडा सालों और यह सामान यहाँ सालों भर रखा रहता है और हमारा झंडा लात मारकर हटाया जाता है।” वीडियो में दिख रहा है कि हिंदू महिला द्वारा वीडियो बनाने के दौरान एक मुस्लिम युवा अपने झंडे को हटा रहा है, ताकि वीडियो में ना दिखे।

वहीं, एक अन्य वीडियो में वही महिला मुस्लिमों द्वारा सोसायटी में ही बनवाए गए मदरसे को दिखा रही है। महिला कह रही है, “इन्होंने (मुस्लिमों ने) गाड़ी पार्किंग में घेर कर मदरसा बना दिया। ऊपर शेड लगा दिया। यहाँ पिछले दो सालों से मदरसा चल रहा है। यहाँ स्पीकर लगाकर पाँच नमाज पढ़ते हैं, फिर भी हमने कुछ नहीं बोला। लेकिन, सिर्फ नौ दिनों के लिए माता रानी की चौकी लगा रहे हैं तो ये लोग मना कर रहे हैं।”

Post by @omkararoots
View on Threads

सोसायटी का विजुअल दिखाते हुए महिला आगे कह रही है, “यहाँ से अगर हमारी इमरजेंसी सर्विसेज की जरूरत होगी तो कैसे आएगी? ये लोग कह रहे हैं कि यहाँ भी दिवार लगाएँगे और E विंग को आने-जाने का रास्ता नहीं देंगे। पानी का रास्ता नहीं देंगे और गटर में पानी जाने का जो रास्ता है, उसे भी इन लोगों ने ब्लॉक करने की कोशिश की। वहाँ पर ईंट-पत्थर आदि लगा रहे हैं।”

महिला आगे कह रही है, “ये कचरा रखने वाले जगह को भी ब्लॉक करने के लिए कह रहे हैं और कह रहे हैं यहाँ हमारा नहीं है। हम 15-20 बार पुलिस स्टेशन जा चुके हैं और हमारा कोई सॉल्यूशन निकलता नहीं है।” वीडियो में महिला दिखाती है कि सामने ‘फैजान-ए-कुरान जाए नमाज मदरसा’ बना हुआ है। महिला कहती है कि यह भी पूरी तरह अवैध रूप से बनाया गया है।

लोगों का कहना है कि यहाँ हर साल नवरात्रि में हिंदू समुदाय माता की चौकी रखते हैं और पूजा करने के बाद प्रतिमा का विसर्जन कर देते हैं। हालाँकि, इस बार मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है। उन्हें सोसायटी में नवरात्रि मनाने से रोकने की कोशिश की जा रही है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

नाम अब्दुल मोहसेन, लेकिन इस्लाम से ऐसी ‘घृणा’ कि जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में भाड़े की BMW से लोगों को रौंद डाला: 200+ घायलों...

भारत सरकार ने यह भी बताया कि जर्मनी में भारतीय मिशन घायलों और उनके परिवारों से लगातार संपर्क में है और हर संभव मदद मुहैया करा रहा है।

भारत में न्यूक्लियर टेस्ट हो या UN में दिया हिंदी वाला भाषण… जानें अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन कैसे दूसरे नेताओं के लिए भी...

अटल बिहारी वाजपेयी न केवल एक सशक्त राजनेता थे, बल्कि वे एक संवेदनशील कवि, एक दूरदर्शी विचारक और एक फक्कड़ व्यक्तित्व के धनी थे।
- विज्ञापन -