महाराष्ट्र के ठाणे जिला के बदलापुर में दो बच्चियों से यौन दुराचार के मामले में अब पैरवी देश के प्रख्यात वकील उज्ज्वल निकम करेंगे। वह आरोपित को कड़ी सजा दिलवाने के लिए पीड़ितों का पक्ष सरकार की तरफ से रखेंगे। उन्हें महाराष्ट्र की NDA सरकार ने यह काम सौंपा है। इस बीच बच्चियों से यौन दुराचार की घटना को लेकर लोगों का गुस्सा नहीं थम रहा है। आक्रोशित लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, इस बीच उन्होंने रेल भी रोक दी, इसके बाद 200 से अधिक व्यक्तियों पर मुकदमा दर्ज किया गया।
बदलापुर यौन दुराचार घटना की घटना की गंभीरता को देखते हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने ऐलान किया है कि इस मामले में को फ़ास्टट्रैक कोर्ट में जाया जाएगा। साथ ही उन्होंने ऐलान किया है कि इस मामले में विशेष पब्लिक प्रासीक्यूटर के तौर पर वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम को नियुक्त किया गया है। उज्जवल निकम ने 26/11 मुंबई हमलों के आतंकी अजमल कसाब के खिलाफ भी पैरवी की थी और उसे फांसी की सजा दिलवाने में कामयाब रहे थे।
बदलापूरच्या दुर्दैवी घटनेचा गतीने तपास करुन खटला जलदगती न्यायालयात चालविण्यात येईल आणि यात विशेष सरकारी वकील म्हणून ज्येष्ठ विधीज्ञ उज्वल निकम यांची नियुक्ती करण्याचा निर्णय घेण्यात आला असल्याची माहिती उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यांनी दिली आहे. @Dev_Fadnavis
— @OfficeOfDevendra (@Devendra_Office) August 20, 2024
उज्जवल निकम ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रया दी है। उन्होंने कहा, “मेरी उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने बात हुई है और उन्होंने मौखिक रूप से मुझे इस मामले में स्पेशल पब्लिक प्रासीक्यूटर बनने को कहा था, मैंने इस पर हामी भर दी है। हालाँकि, मुझे अभी इस संबंध में सरकारी आदेश का इन्तजार है। जल्द ही सरकारी जाँच एजेंसी इस मामले में चार्जशीट दायर करेगी और इसके बाद मेरा रोल चालू होगा। मुझे उम्मीद है मामला जल्द ही परिणाम तक पहुँचेगा।”
#WATCH | On his appointment as Special Prosecutor in the Badlapur incident, Advocate Ujjwal Nikam says "Yesterday, I received the oral communication from the deputy chief minister, Devendra Faranvis informing that I should accept that case and seeing the gravity and the… pic.twitter.com/lstBCulXiE
— ANI (@ANI) August 21, 2024
बदलापुर में हुए यौन दुराचार मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करके अपनी कार्रवाई चालू कर दी है। इस मामले में FIR से कई जानकारियाँ सामने आई हैं। बताया गया है कि बच्चियों के साथ यौन दुराचार की यह घटना 13 अगस्त, 2024 को सुबह 9 बजे के आसपास हुई। यहाँ किंडरगार्टन में पढ़ने वाली दो बच्चियों, जिनकी उम्र 3 और 4 वर्ष है, उनके साथ यौन दुराचार हुआ। दोनों बच्चियाँ स्कूल का टॉयलेट इस्तेमाल करने गई थीं। यहाँ स्कूल के ही एक कर्मचारी ने दोनों बच्चियों के साथ दुष्कर्म किया। एक बच्ची ने बताया कि उसके कपड़े उतारे गए।
दोनों बच्चियाँ इस कारण डर गईं। इनमें से एक बच्ची ने अपने परिजनों से निजी अंगों में दर्द की शिकायत की। बच्ची ने पूछे जाने पर बताया कि स्कूल के एक ही कर्मचारी उसके साथ दुराचार किया है। इनमें से एक बच्ची के मेडिकल टेस्ट में हायमन भंग होने की बात भी सामने आई है। बच्चियाँ इस आरोपित को ‘दादा’ कहती थीं। मामले के सामने आने के बाद दोनों बच्चियों के परिजनों ने आरोपित के विरुद्ध POSCO समेत कई धाराओं में FIR दर्ज करवाई है।
बच्चियों से यौन दुराचार के आरोपित का नाम अक्षय शिंदे है। वह इस स्कूल में हाल ही में नौकरी पर रखा गया था। उसने 1 अगस्त, 2024 से ही स्कूल में काम करना चालू किया था। वह स्कूल में सफाईकर्मी के तौर पर काम करता था। उसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि, उसकी गिरफ्तारी के बाद भी लोग आक्रोशित हैं। बच्ची के साथ यौन दुराचार की खबर के बाद एक भीड़ ने उस स्कूल में भी तोड़फोड़ की और पत्थर बरसाए। उन्होंने आरोपित को फांसी देने की माँग की।
Alleged sexual assault with a girl child at a school in Badlapur, Maharashtra | FIR has been registered against around 300 people protesting against the incident yesterday. Police have arrested more than 40 people. The arrested people will be presented in court today: Thane…
— ANI (@ANI) August 21, 2024
मामले में आक्रोशित लोगों ने बदलापुर रेलवे स्टेशन पर पटरियाँ भी जाम कर दी। प्रदर्शनकारियों की बड़ी भीड़ रेल पटरियों पर मंगलवार (20 अगस्त, 2024) के दिन लगभग 10 घंटे तक बैठी रही। इस दौरान ट्रेनों का संचालन रुक गया। बाद में इन लोगों ने रेल पटरियाँ खाली की। बदलापुर में हुए प्रदर्शन मामले में एक FIR दर्ज की है, इसमें 300 लोगों को आरोपित बनाया गया है। मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है, इन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है।