महाराष्ट्र के ठाणे में शिवसेना उद्धव गुट के नेता और पूर्व डिप्टी मेयर नरेश मनेरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नरेश मनेरा पर एक पूर्व महिला पत्रकार ने मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के साथ-साथ कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो घोड़बंदर के आनंद नगर में पूर्व महिला पत्रकार ने नरेश मनेरा और उनके 10-12 साथियों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। दी गई शिकायत के अनुसार गुरुवार, (09 फरवरी, 2023) की रात एक कार्यक्रम की लाउडस्पीकर की आवाज से वह परेशान हो गई थी। दरअसल नरेश मनेरा ने इलाके में ‘महाराष्ट्र उत्सव’ नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है।
Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) leader Naresh Manera arrested by Thane’s Kasarvadavali Police, IPC sections 354&others invoked. FIR lodged u/s 354 IPC(assault or criminal force to woman with intent to outrage her modesty). He was produced before Court: Kasarvadavali Police
— ANI (@ANI) February 11, 2023
लाउडस्पीकर की आवाज से परेशान महिला पत्रकार ने पहले तो स्थानीय पुलिस को फोन कर शिकायत दी। मौके पर पहुँची पुलिस को आयोजकों ने तवज्जोह दी। इसके बाद महिला खुद आयोजन स्थल पर पहुँची और आयोजक नरेश मनेरा को कार्यक्रम समाप्त करने के लिए कहा। आरोपों के मुताबिक, इस पर मौजूद लोगों ने उस पर हमला कर दिया जिसमें महिलाएँ व पुरुष शामिल थे। आरोप है कि भीड़ का फायदा उठाकर उनके साथ छेड़खानी की गई। उनके गले से सोने की चेन भी चोरी हो गई।
आरोप है कि नरेश और उनके लोगों ने भीड़ के सामने महिला का जैकेट पकड़ कर घसीटा। इतना ही नहीं एक शख्स ने उनकी लाठी से पिटाई की। पीड़िता ने कसारवदवली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के पति का आरोप है कि स्थानीय पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने से बच रही थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस के बड़े अधिकारियों से मदद माँगी। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार (11 फरवरी, 2023) को नरेश मनेरा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।