Tuesday, October 8, 2024
Homeदेश-समाजकार्यक्रम का नाम - महाराष्ट्र उत्सव, हुआ क्या - महिला के जैकेट फाड़े, लाठी...

कार्यक्रम का नाम – महाराष्ट्र उत्सव, हुआ क्या – महिला के जैकेट फाड़े, लाठी से पीटा, छेड़खानी की: उद्धव वाली शिवसेना का नेता गिरफ्तार

लाउडस्पीकर की आवाज से परेशान महिला पत्रकार ने पहले तो स्थानीय पुलिस को फोन कर शिकायत दी। मौके पर पहुँची पुलिस को आयोजकों ने तवज्जोह दी। इसके बाद महिला खुद आयोजन स्थल पर पहुँची।

महाराष्ट्र के ठाणे में शिवसेना उद्धव गुट के नेता और पूर्व डिप्टी मेयर नरेश मनेरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नरेश मनेरा पर एक पूर्व महिला पत्रकार ने मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 के साथ-साथ कई अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया।

मीडिया रिपोर्टों की मानें तो घोड़बंदर के आनंद नगर में पूर्व महिला पत्रकार ने नरेश मनेरा और उनके 10-12 साथियों पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। दी गई शिकायत के अनुसार गुरुवार, (09 फरवरी, 2023) की रात एक कार्यक्रम की लाउडस्पीकर की आवाज से वह परेशान हो गई थी। दरअसल नरेश मनेरा ने इलाके में ‘महाराष्ट्र उत्सव’ नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया है।

लाउडस्पीकर की आवाज से परेशान महिला पत्रकार ने पहले तो स्थानीय पुलिस को फोन कर शिकायत दी। मौके पर पहुँची पुलिस को आयोजकों ने तवज्जोह दी। इसके बाद महिला खुद आयोजन स्थल पर पहुँची और आयोजक नरेश मनेरा को कार्यक्रम समाप्त करने के लिए कहा। आरोपों के मुताबिक, इस पर मौजूद लोगों ने उस पर हमला कर दिया जिसमें महिलाएँ व पुरुष शामिल थे। आरोप है कि भीड़ का फायदा उठाकर उनके साथ छेड़खानी की गई। उनके गले से सोने की चेन भी चोरी हो गई।

आरोप है कि नरेश और उनके लोगों ने भीड़ के सामने महिला का जैकेट पकड़ कर घसीटा। इतना ही नहीं एक शख्स ने उनकी लाठी से पिटाई की। पीड़िता ने कसारवदवली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के पति का आरोप है कि स्थानीय पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने से बच रही थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस के बड़े अधिकारियों से मदद माँगी। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार (11 फरवरी, 2023) को नरेश मनेरा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

कॉन्ग्रेस नेता अब्दुल मोईद था बहराइच की कट्टरपंथी भीड़ का अगुआ, 14 साल के हिंदू छात्र का ‘सर तन से जुदा’ करने के लगे...

बहराइच में भीड़ ने 14 साल के नाबालिग पर अपने पैगंबर मोहम्मद की शान में गुस्ताखी का आरोप लगा कर इस्लामी कट्टरपंथियों ने उत्तेजक नारे लगाए।

जिसके पिता-चाचा को इस्लामी आतंकियों ने गोलियों से भूना, उसने किश्तवाड़ में खिलाया ‘कमल’: जीत के बाद बोलीं शगुन परिहार- हर बच्चे के सर...

जम्मू कश्मीर की किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने जोरदार जीत दर्ज की है। उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस उम्मीदवार को हराया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -