उत्तर प्रदेश के संभल जिले की एक मस्जिद में नाबालिग बच्ची को बंधक बना कर रेप की कोशिश की गई है। पीड़िता की चीख पुकार सुन कर राहगीरों ने उसे बचाया। बच्ची की माँ ने इस मामले में मस्जिद के मौलाना और उसके नाबालिग भाई के खिलाफ तहरीर दी गई है। घटना शुक्रवार (29 नवंबर 2024) की है। पुलिस ने आरोपित मौलाना को गिरफ्तार कर उसके भाई को भी कस्टडी में ले लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह मामला संभल जिले के थानाक्षेत्र गुन्नौर का है। यहाँ ढलान वाली नाम से एक मस्जिद है। मस्जिद का मौलाना आसपास के बच्चों को दीनी तालीम देता है। इसी तालीम को हासिल कर रहा एक छात्र शुक्रवार को मस्जिद गया था। छात्र की 13 वर्षीया नाबालिग बहन अपने भाई से मिलने शाम लगभग 7 बजे मस्जिद पहुँची। आरोप है कि इसी दौरान बच्ची को मौलाना के नाबालिग भाई ने दबोच लिया।
पीड़िता ने छूटने की कोशिश की, तो उसे एक कमरे में बंद कर दिया गया। यहाँ बच्ची के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दी गईं। इधर लड़की के लापता होते ही परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। तलाश के दौरान लोगों को मस्जिद के अंदर से पीड़िता की चीख-पुकार सुनाई दी। पीड़िता के परिजन उस कमरे तक पहुँच गए जिसमें लड़की को बंधक बनाया गया था। दरवाजा खोला गया तो अंदर मौलाना का नाबालिग भाई पीड़िता के साथ आपत्तिजनक हालात में मिला।
#संभल जिले की मस्जिद में 13 साल की बच्ची से रेप की कोशिश ।#गुन्नौर की ढलान वाली #मस्जिद में बच्ची का भाई मौलवी से पढ़ता है। बच्ची अपने भाई के पास गई थी। वहां मौलाना के नाबालिग भाई ने उसको.. @chandan_stp @akrathi21 #StarSouth #namolaxmiyojna #NareshBalyan #MBSGCFC #hbdshalubhai pic.twitter.com/7FgHxUTBV6
— Rohitash Mahur Lodheshwar (@MahurRohitash) November 30, 2024
डरी-सहमी पीड़िता ने बताया कि उसके साथ रेप की भी कोशिश की गई थी। बच्ची की माँ ने मामले की शिकायत पुलिस में की। शिकायत में उन्होंने मस्जिद के मौलाना को भी अपने भाई के साथ घिनौनी करतूत में शामिल बताया है। पुलिस ने यह केस पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में दर्ज कर लिया है। आरोपित मौलाना को गिरफ्तार कर उसके नाबालिग भाई को हिरासत में ले लिया गया है। मामले में जाँच व अन्य जरूरी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।