उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नैनी जेल में बंद अतीक अहमद के बेटे अली अहमद द्वारा खुद को चोट पहुँचाने की खबरें कुछ मीडिया संस्थानों ने चलाई। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया जा रहा है कि अली ने खुद का सिर दीवाल में पटक-पटक कर घायल किया है जिसे जेल स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना 17 अप्रैल, 2023 (सोमवार) की है। भाई असद, अब्बा अतीक और चाचा अशरफ के मारे जाने के बाद वो लगातार रोए जा रहा था। हालाँकि, जेल प्रशासन ने इन खबरों को निराधार बताया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अली को नैनी जेल स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। डॉक्टरों की टीम द्वारा उसका इलाज करवाया जा रहा है। अली की हालत सामान्य बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि अली ने 2 बार खुद का सिर दीवाल पर पटका है। बीच में जेल सुरक्षाकर्मियों द्वारा पहुँच कर अली को पकड़ा गया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
दीवार में सिर पटककर…अतीक के बेटे ने खुद को किया जख्मी …
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) April 17, 2023
जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया अली…#atiqueahmad #ali #uppolice #allahabad pic.twitter.com/1VbgXNyY9L
बताया यह भी जा रहा है कि लगातार 36 घंटे जागने के बाद अली को जेल प्रशासन ने कुछ दवाएँ दी थीं, जिस से उसे नींद आ गई। हालाँकि, जागने के बाद अली फिर से अपनी बैरक में चीखता-चिल्लाता रहा। हालाँकि जेल प्रशसन ने इन खबरों को निराधार बताया है। उत्तर प्रदेश के DG जेल ने अली अहमद को पूरी तरह से स्वस्थ बताते हुए मीडिया में चल रही खबरों का खंडन किया है।
Uttar Pradesh | Atiq Ahmed's son, Ali who is lodged in Naini Central Jail is absolutely fine. A few reports regarding him circulating in media are false: DG Prison office
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 17, 2023
अली अहमद अतीक का दूसरे नंबर का बेटा है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपने अब्बा और चाचा की मौत की खबर सुन कर अली डिप्रेशन में है। उसने खाना-पीना छोड़ दिया है और उसको नींद नहीं आ रही है। अली ने जेल में रोजा रखा था। 5 करोड़ रुपए की रंगदारी माँगने के मामले में अली को जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया गया था।
अतीक अहमद का एक अन्य बेटा उमर अहमद लखनऊ की जेल में बंद है। कहा जा रहा है कि अब्बा और चाचा की मौत की खबर सुन कर वह जेल के एक कोने में अक्सर गुमसुम हो कर लेटा रहता है। गौरतलब है कि 15 अप्रैल 2023 को अतीक और अशरफ की प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।