उत्तर प्रदेश के मेरठ में खेल-खेल में दो संप्रदाय के बच्चों के बीच हुआ छोटा सा विवाद सांप्रदायिक हिंसा में तब्दील हो गया। मामूली घटना को लेकर समुदाय विशेष के लोगों ने तीन हिंदू युवकों पर हॉकी स्टिक, चमड़े की बेल्ट, तलवार और चाकू से हमला किया।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर पहुँची पुलिस ने तीनों घायल हिंदू युवकों को सीएचसी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उनकी शिकायतों के आधार पर फरार संप्रदाय विशेष के युवकों के खिलाफ FIR दर्ज की।
जानकारी के मुताबिक सोमवार (अगस्त 10, 2020) की शाम मेरठ की तहसील रोड पर एक खेल के मैदान पर दोनों समुदायों से संबंधित कुछ बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान उनके बीच किसी बात पर मामूली बहस छिड़ गई थी। हालाँकि, इस लड़ाई को कुछ बुजुर्ग लोगों ने बैठकर सुलझा दिया था।
मगर बाद में जब मेरठ के मवाना जिले के मोहल्ला मुन्ना लाल निवासी राकेश का बेटा करण, अपने चौहान चौक, मोहल्ला काबलीगेट के दोस्तों शुभम (पुत्र देवेंद्र) और विशाल चौहान (पुत्र राजपाल) के साथ तहसील रोड स्थित मैदान में घूम रहे थे। तभी समुदाय विशेष के जुनैद (पुत्र फराहीम) समेत दर्जन भर युवक डंडे, हॉकी और चाकू और तलवार से लैस होकर वहाँ पहुँचे और तीनों हिंदू युवकों पर हमला कर दिया।
हमले में तीनों युवक विशाल, करण और शुभम घायल हो गए। सूचना पर एसओ सतीश कुमार पुलिस बल के साथ पहुँचे, लेकिन आरोपित तब तक फरार हो चुके थे। आरोप है कि इस दौरान कई राउंड फायरिग भी की। पीड़ित पक्ष की ओर से दो नामजद समेत दर्जन भर हमलावरों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
हालाँकि, एसओ सतीश कुमार का कहना है तनाव जैसी बात नहीं है। फायरिग भी नहीं हुई है। आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जल्द गिरफ्तारी होगी। ऑपइंडिया ने मेरठ पुलिस के बयान लेने की कोशिश की, मगर संपर्क नहीं हो सका।