Monday, November 25, 2024
Homeदेश-समाजमेरठ में पुलिस पर पथराव करने वाला निकला कोरोना पॉजीटिव, संपर्क में आने वाले...

मेरठ में पुलिस पर पथराव करने वाला निकला कोरोना पॉजीटिव, संपर्क में आने वाले 5 पुलिसकर्मियों को किया गया क्वारंंटाइन

पुलिस ने थाना देहली गेट और सदर बाजार के जिस हवालात में इन आरोपितों को बंद किया था, उन्हें पूरी तरह से सैनेटाइज कराया गया है। इसके बाद लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है। इसी के साथ मेरठ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो गई है। साथ ही अब इस मामले के आने के बाद मेरठ में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। उधर मेरठ में पुलिस पर पथराव करने वाले एक युवक को कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इसके बाद मेरठ जिला प्रशासन ने जली कोठी इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करके पूरी तरह से सील कर दिया है। वहीं आरोपित के संपर्क में आने वाले पाँच पुलिसकर्मियों को भी क्वारंटाइन कराया गया है। साथ ही जिले के दो थानों को भी जिला प्रशासन ने सेनेटाइज कराया है।

जानकारी के मुताबिक मेरठ में शनिवार को पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर के जली कोठी को सील कराने के लिए पहुँची थी। इस बीच लोगों ने इसका विरोध करते हुए पुलिस पर पथराव करना शुरू का दिया था। इस दौरान हुए पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट और एक दरोगा घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मस्जिद के मुतवल्ली समेत आठ लोगों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की थी।

इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। साथ ही इनके सैंपल जाँच के लिए भेज दिए थे। मंगलवार को आई जाँच रिपोर्ट में सामने आया कि इनमें से ही एक शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मेरठ पुलिस के एडीजी प्रशांत कुमार के मुताबिक आरोपित के संपर्क में आने वाले पाँच पुलिस कर्मियों को तत्काल क्वारंटाईन करा दिया गया है।

इसके बाद पुलिस ने थाना देहली गेट और सदर बाजार के जिस हवालात में इन आरोपितों को बंद किया था, उन्हें पूरी तरह से सैनेटाइज कराया गया है। इसके बाद लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ित के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है। इसी के साथ मेरठ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 58 हो गई है। साथ ही अब इस मामले के आने के बाद मेरठ में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।

आपको बता दें कि दिल्ली मरकज से निकले जमातियों को खोजने के लिए लगातार उत्तर प्रदेश की मस्जिदों में छापेमारी की जा रही है। साथ ही योगी सरकार जमातियों से अपील कर रही है कि वह सामने आकर अपनी जाँच कराएँ।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

UP की जिस सीट पर 64% मुस्लिम, वहाँ BJP के ‘रामवीर’ ने सबकी करवा दी जमानत जब्त: जानिए क्यों है यह जीत खास, क्या...

मुरादाबाद के मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भाजपा के ठाकुर रामवीर सिंह की प्रचंड जीत ने भाजपा-संघ को आत्मविश्वास से भर दिया है।

वादा अच्छी जिंदगी का, पर भोजन को भी मोहताज: इस्लामी मुल्कों में घुट रही पंजाब की लड़कियों की सिसकियाँ, कुछ ही लौट पाती हैं...

पंजाब के एक दर्जन से अधिक जिलों की 100 से अधिक महिलाएँ पिछले 2 वर्षों में खाड़ी देशों लौट कर वापस आई हैं जिन्हे प्रताड़ित किया गया था।
- विज्ञापन -