एंटीलिया बम केस में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की भूमिका को लेकर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। अब खबर है कि एंटीलिया के बाहर मिली स्कॉर्पियो का नंबर प्लेट एक ऐसी ब्लैक मर्सिडीज से मिला है, जिसे मंगलवार (मार्च 16, 2021) को राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) की टीम ने मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिस के नजदीक क्रॉफर्ड बाजार क्षेत्र से बरामद किया। कथित तौर पर कार से कई और चीजें भी मिली है।
इंडिया टुडे के अनुसार, NIA के आईजी अनिल शुक्ला ने बताया है कि ये बरामद की गई मर्सिडीज सचिन वाजे इस्तेमाल कर रहे थे। इसमें से 5 लाख के करीब कैश निकला है। इसके अलावा कुछ कपड़े, पेट्रोल, डीजल और काउंटिंग मशीन भी मिली है। साथ ही वो नंबर प्लेट भी मिली है, जो एंटीलिया के बाहर खड़ी स्कॉर्पियों पर थी।
पूरे मामले में सबसे सनसनीखेज खुलासा ये भी हुआ है कि एंटीलिया बम मामले में सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है। इसमें सचिन एक पीपीई किट या लूज फिटिंग कुर्ता जैसी चीज पहने नजर आ रहे हैं, जिसे कथित तौर पर बाद में जला दिया गया।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि इस सीसीटीवी में नजर आ रहे वाजे और एंटीलिया के बाहर बम रखने वाले शख्स की फुटेज लगभग एक जैसी है। वह व्यक्ति भी सीसीटीवी में पीपीई किट पहने दिख रहा है।
#BREAKING | Antilia Bomb Probe: Sachin Vaze’s staff reveals that the man in the CCTV footage who was seen in a PPE kit was Sachin Vaze himself; says, ‘Vaze destroyed the PPE kit’.
— TIMES NOW (@TimesNow) March 16, 2021
The clothes that Vaze wore inside the PPE have been found. pic.twitter.com/YU7pZcgNie
वहीं टाइम्स नाउ के अनुसार, सचिन वाजे के स्टाफ ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है कि पीपीई किट में नजर आने वाला शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद सचिन वाजे ही है, जिसने उस पीपीई किट को नष्ट कर दिया। हालाँकि पीपीई किट के अंदर पहने हुए कपड़े मिल चुके हैं।
सोशल मीडिया पर इन्हीं खुलासों के साथ एक बड़ा दावा किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि वाजे जिस मर्सिडीज का इस्तेमाल कर रहे थे, वह उन सांरश भवसार की है, जिनके संबंध एनसीपी से जुड़े हैं। दावे को साबित करने के लिए लोगों ने सारंश के सोशल मीडिया पोस्ट और उनसे संबंधित जानकारी को रिवील किया है।
BOOM
— Suresh Nakhua ( सुरेश नाखुआ ) (@SureshNakhua) March 16, 2021
Does Mr Vaze’s Mercedes car which is being scanned by @NIA_India right now belongs to one Mr Saransh Bhavsar who is connected to NCP ?https://t.co/s13P8BH6ORhttps://t.co/uueThxeI24 pic.twitter.com/aVWbaqkn4k
आधिकारिक तौर पर कार नंबर MH18BR9095, मनीषा महेंद्र भवसार के नाम पर रजिस्टर है। लेकिन सारंश उन्हीं के बेटे हैं और यूजर्स के मुताबिक वही इसके असली ओनर हैं। इस दावे के साथ ही सारंश की तस्वीर NCP नेता अनिल गोटे के साथ शेयर की जा रही है, जिन्हें देख साफ पता चल रहा है कि उनके और एनसीपी नेता में काफी अच्छे संबंध हैं।
Here are the proofs:
— Sunaina Holey (@SunainaHoley) March 16, 2021
All the information is available in public domain.
Cc: @NIA_India pic.twitter.com/NTQ3Ph9SO8
सुनैना होले के ट्विटर अकॉउंट से इस संबंध में एक थ्रेड शेयर किया गया, जिसमें सारंश का पक्ष भी है। उसके अनुसार, सारंश ने इन इल्जामों पर कहा है कि वह ये कार Cars4india को बेच चुके हैं और उनका केस से कोई लेना देना नहीं है। उनके पास सारे पेपर हैं। वह एजेंसियों के साथ कॉपरेट करने को भी तैयार हैं।
Apparently, Saransh Bhavsar says he sold this car to @cars24india and he has nothing to do with this case. He has all the papers. He will co-operate with agencies. Question is who did he sell this car to? How did it come in Vaze’s hands?
— Sunaina Holey (@SunainaHoley) March 16, 2021
गौरतलब है कि एंटीलिया केस की जाँच कर रही राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (NIA) द्वारा गिरफ्तार किए गए पुलिस अफसर सचिन वाजे को सस्पेंड कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने सोमवार (मार्च 15, 2021) को वाजे को सस्पेंड किया है। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस के आदेश से सचिन वाजे का निलंबन हुआ है। फिलहाल सचिन वाजे 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में है।
सचिन वाजे पर न केवल एंटीलिया केस का सूत्रधार होने के आरोप हैं बल्कि ये भी आरोप है कि अंबानी के आवास के बाहर मिली दोनों कारों के ड्राइवर पुलिस बल में काम कर रहे हैं और दागी पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के संपर्क में थे।
ये भी पता चला है कि वाजे की सोसाइटी का जो सीसीटीवी फुटेज गायब हुआ था, वो किसी और ने नहीं बल्कि दागी पुलिस अधिकारी सचिन वाजे ने ही गायब किया था। उसने स्वयं ही सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज ये कह कर जब्त कर लिया था कि पुलिस द्वारा आधिकारिक उपयोग के लिए DVR की आवश्यकता है, जिसे बाद में उसने क्षतिग्रस्त कर दिया।