उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में सोमवार (अगस्त 12,2019) को हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे काँवड़ियों पर रास्ते में कुछ उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया। इस पत्थरबाजी में कुछ काँवड़िए बुरी तरह घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक काँवडियों को बचाने पहुँची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पत्थर फेंककर हमला किया। इस घटना के बाद इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं। लेकिन तनाव की स्थिति बरकरार है
बदायूं: कांवड़ियों पर उपद्रवियों ने किया जमकर पथराव, कई घायलhttps://t.co/yB7uoSth3z
— News18 India (@News18India) August 12, 2019
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो घटना इस्लामनगर क्षेत्र के बदायूं-बिसौली रोड पर हुई। यहाँ काँवड़िए अपनी ट्राली के साथ ईदगाह की तरफ़ से गुजर रहे थे कि तभी नमाज के दौरान ट्रॉली को निकाले जाने को लेकर और ट्रैक्टर पर डीजे बजाने पर उपद्रवियों द्वारा पथराव कर दिया गया। इसमें कई काँवड़िए घायल हुए।
यूपी के बदायूं में कांवड़ियों पर उपद्रवियों ने किया जमकर पथराव, कई घायल @Uppolice https://t.co/xq16mVBTsD
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) August 12, 2019
पत्थरबाजी के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। पुलिसवालों ने भी पत्थरबाजों से भागकर अपनी जानें बचाईं जबकि काँवड़ियों ने 2 किलोमीटर तक अपनी ट्रॉली भगाकर अपनी जान बचाई।
पूरी घटना के बाद गुस्साए काँवड़ियों ने मौक़े पर सड़क को जाम कर दिया। जानकारी मिलने पर आला अधिकारी वहाँ पहुँचे, और अब पुलिस द्वारा काँवड़ियों को समझाने का प्रयास जारी है।